दुर्ग

जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट
24-Jun-2024 3:02 PM
जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 24 जून।  जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट 21 व 22 जून को साइंस कॉलेज मैदान में हुआ। प्रतियोगिता में धमधा, दुर्ग, पाटन तीनों विकासखंड सहित बीएसपी की 10 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में 15 एवं 17 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी शामिल थे।

प्रतियोगिता के सभी वर्ग के फाइनल मैच का निर्णय पेनाल्टी शूट आउट से हुआ है। 15 वर्ष आयु के बालक प्रतियोगिता एमजीएम सेक्टर 6 भिलाई एवं ज्योति विद्यालय चरोदा के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें निर्धारित समय तक दोनों ही टीम 1-1 गोल की बराबरी पर रही। पेनल्टी शूटआउट में हुए निर्णय में एमजीएम स्कूल भिलाई ने ज्योति विद्यालय को पेनल्टी शूटआउट मे 4-3 से हराकर विजेता बनी।

 बालक 17 वर्ष आयु के फाइनल मैच में डीपीएस रिसाली और बीएसपी सेक्टर 10 के मध्य खेला गया। अंत तक दोनों ही टीम 1-1 के बराबरी पर रही। पेनाल्टी शूटआउट में डीपीएस रिसाली ने 3-1 से शानदार जीत हासिल की। 17 वर्ष बालिका वर्ग के फाइनल मैच डीपीएस रिसाली और शासकीय कन्या स्कूल दुर्ग की टीम निर्धारित समय में एक-एक गोल की बराबरी के पश्चात पेनाल्टी शूटआउट मुकाबले में डीपीएस रिसाली ने 4-1 से विजय हासिल की। प्रतियोगिता में सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी तनवीर अकील, विजय भारत बिस्ट, मुकेश श्रीवास्तव, लक्ष्मेंद्र कुलदीप (स्पोर्ट्स ऑफिसर) साइंस कॉलेज दुर्ग, जयंत वर्मा, जावेद कुरैशी, पी. रमेश, एम. जोशी चेरियन, अविनाशचंद शील, शैलेन्द्र सिंह, मीनाक्षी, अभिषेक मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news