दुर्ग

बकरीद पर जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट ड्यूटी
16-Jun-2024 4:03 PM
बकरीद पर जिले में कानून  व्यवस्था बनाए रखने के लिए  कार्यपालिक मजिस्ट्रेट ड्यूटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 15 जून। 
ईद-उल-जुहा (बकरीद) के अवसर पर 17 जून 2024 को जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगायी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुविभागीय दण्डाधिकारी दुर्ग मुकेश रावटे अनुुविभाग दुर्ग ग्रामीण/शहर अंतर्गत समस्त थाना क्षेत्र के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट होंगे। तहसीलदार एवं कार्य. मजि.दुर्ग प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, अतिरिक्त तहसीलदार एवं कार्य।मजि। दुर्ग पवन ठाकुर, नायब तहसीलदार एवं कार्य. मजि. दुर्ग ढालसिंह बिसेन, नायब तहसीलदार एवं कार्य। मजि। दुर्ग ज्योत्सना कलिहारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी दुर्ग के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे। अनुविभागीय दण्डाधिकारी पाटन दीपक निकुंज अनुविभाग पाटन अंतर्गत समस्त थाना क्षेत्र के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट होंगे। तहसीलदार एवं कार्य। मजि। पाटन मीना साहू, नायब तहसीलदार एवं कार्य।मजि। पाटन भूपेन्द्र सिंह अनुविभागीय दण्डाधिकारी पाटन के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे। अनुविभागीय दण्डाधिकारी छावनी/भिलाई नगर लवकेश ध्रुव अनुविभाग छावनी/भिलाई नगर अंतर्गत समस्त थाना क्षेत्र के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट होंगे। अतिरिक्त तहसीलदार एवं कार्य।मजि। भिलाई नगर गुरूदत्त पंचभाये अनुविभागीय दण्डाधिकारी छावनी/भिलाई नगर के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे। इसी प्रकार अनुविभागीय दण्डाधिकारी धमधा सोनाल डेविड अनुविभाग धमधा अंतर्गत समस्त थाना क्षेत्र के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट होंगे। 

तहसीलदार एवं कार्य.मजि धमधा पंचराम सलामे, तहसीलदार एवं कार्य. मजि. बोरी तार सिंह खरे, नायब तहसीलदार एवं कार्य।मजि। धमधा कविता पटेल, नायब तहसीलदार एवं कार्य.मजि। धमधा धर्मेश श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार एवं कार्य. मजि. धमधा अविनाश चौहान अनुविभागीय दण्डाधिकारी धमधा के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे। अनुविभागीय दण्डाधिकारी भिलाई-3 महेश राजपूत अनुविभाग भिलाई-3 के समस्त थाना क्षेत्र के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट होंगे। तहसीलदार एवं कार्य. मजि.भिलाई-3 ख्याति नेेताम, तहसीलदार एवं कार्य. मजि. अहिवारा राधेश्याम वर्मा, नायब तहसीलदार एवं कार्य. मजि. भिलाई-03 रवि विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार एवं कार्य. मजि. अहिवारा कुंदन शर्मा अनुविभागीय दण्डाधिकारी भिलाई-3 के निर्देशानुसार कार्य सम्पादित करेंगे। कार्यपालिक दण्डाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के प्रभारी रहेंगे तथा अपने कर्तव्य क्षेत्र में उपस्थित रहकर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये समुचित कार्रवाई का निर्वहन करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news