दुर्ग

आवास निर्माण शुरू कर चुके हितग्राहियों को राहत
16-Jun-2024 4:06 PM
आवास निर्माण शुरू कर चुके हितग्राहियों को राहत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 16 जून।
मुख्यमंत्री आवास योजना के द्वितीय किस्त 7 माह बाद हुआ जारी कर दिया गया। योजना के तहत आवास स्वीकृत होने पर सैकड़ों हितग्राहियों अपना पुराना कच्चा मकान तोडक़र आवास निर्माण शुरू कर दिया था। 

753 हितग्राहियों ने तो प्लींथ लेवल तक निर्माण भी कर लिया मगर प्रथम किस्त के बाद राशि नहीं आने से वे काफी दुविधा की स्थिति में थे। इसे लेकर  प्रमुखता से खबर भी प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशन के बाद द्वितीय किस्त की राशि जारी होने पर आवास निर्माण शुरू कर चुके हितग्राहियों ने राहत महसूस की है।

ज्ञात हो कि पूर्ववर्ती राज्य की कांग्रेस सरकार एवं केन्द्र सरकार के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर तकरार के बाद तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री आवास योजना शुरू की। जिसकी प्रथम किस्त राशि अक्टूबर 2023 में जारी होने के बाद हितग्राहियों अपने पुराने कच्चे मकान को तोडक़र निर्माण शुरू कर दिया मगर विधानसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री आवास का पैसा तो जारी हो रहा था। मुख्यमंत्री आवास योजना की राशि महीनों नहीं आई, इससे आवास निर्माण शुरू कर चुके हितग्राही दुविधापूर्ण स्थिति में परेशान थे, उन्हें अधिकारी भी स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहे थे।

अप्रैल माह में राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री आवास के हितग्राहियों के द्वितीय किस्त जारी किया। इसके बाद हितग्राहियों के खाते में द्वितीय किस्त की राशि आना शुरु हो गया है। अब तक योजना में शामिल जिले के 164 हितग्राहियों को द्वितीय किस्त प्राप्त भी हो चुका है। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत जिले में 2404 हितग्राही लक्षित किए गए हैं। इनमें से 1612 हितग्राहियों के आवास की स्वीकृति हो चुकी है। 

इनमें 1085 हितग्राहियों को प्रथम किस्त की राशि अक्टूबर माह में प्राप्त हो चुकी है। इनमें 851 ने कार्य प्रारंभ कर  प्लींथ लेवल तक निर्माण कर लिया है। जानकारी के अनुसार योजना के तहत प्रथम किस्त की राशि प्राप्त करने के बाद भी 234 हितागहियों आवास निर्माण प्रारंभ नहीं किया। योजना से जुड़े अधिकारी का कहना है कि जो हितग्राही पैसा लेकर भी आवास निर्माण नहीं कर रहें उनसे राशि वसूली के साथ अन्य कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news