दुर्ग

टक्कर से एक्टिवा सवार घायल, भर्ती
16-Jun-2024 9:53 PM
टक्कर से एक्टिवा सवार घायल, भर्ती

दुर्ग, 16 जून । एक्टिवा पर अपने बड़े पिता को बैठा कर ले जा रही युवती की गाड़ी को मोटरसाइकिल चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे दोनों को चोटे आई, वहीं प्रार्थिया के बड़े पिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। पीडि़ता की शिकायत पर अंजोरा चौकी पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। 

ग्राम अंजोरा निवासी संजना साहू ने शिकायत दर्ज कराई कि वह बी.ए. द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है। 14 जून को वह अपने जान पहचान के बड़े पिता राकेश कुमार को बैठाकर उनकी एक्टिवा क्रमांक सीजी 08 एसी 0479 को चलाते हुये दुर्ग से अपने घर कोटराभांठा जा रहे थे। ग्राम अंजोरा में मैत्री डेंटल कालेज के पास पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 सीपी 5621 के चालक द्वारा अपनी मोटर सायकल को तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते आकर एक्टिवा को सामने से टक्कर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे दोनों एक्टिवा सहित नीचे गिर गये। एक्सीडेंट में पीडि़ता के साथ बैठे बड़े पापा राकेश कुमार को चेहरे में तथा बांये कान के पास चोंटे आई है वहीं पीडि़ता को हल्की खरोंच आई है। 

एक्सीडेंट से आई चोंट के उपचार के लिए उसने बड़े पिता  को ई-रिक्शा के माध्यम से शासकीय अस्पताल दुर्ग ले जाकर प्रारंभिक उपचार करवाया। इसके बाद परिवार वालों ने उन्हें इलाज के लिए शंकराचार्य हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news