दुर्ग

विधायक गजेन्द्र को जन्मदिन की बधाई देने तांता
16-Jun-2024 9:55 PM
विधायक गजेन्द्र को जन्मदिन की बधाई देने तांता

दुर्ग, 16 जून । दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव के जन्मदिन पर लोगों का खूब प्यार बरसा। अपने विधायक को बधाई देने जन सैलाब उमड़ पड़ा। उनके जन्मदिन को यादगार बनाने लोगों विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए।

 शहर विधायक गजेंद्र यादव ने अपने 45वें जन्मदिन की शुरुआत चंडी मंदिर में पूजा अर्चना के साथ की। विद्युत नगर स्थित निवास में सुबह से ही विधायक के जन्मदिन पर खुशियां साझा करने शुभचिंतकों भीड़ उमड़ पड़ी। किसी ने भेंट स्वरूप उपहार दिया तो कोई केक काटकर जन्मदिन के मौक़े को यादगार बनाये। महिलाओं ने मंगल तिलक कर विधायक के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। वहीं युवाओं की टोली ने जमकर आतिशबाजी करते हुए अपना उत्साह प्रगट किए।

सुबह 6 बजे विधायक गजेंद्र चंडी मंदिर एवं लंगूरवीर मंदिर में बिटिया प्राची के साथ पूजा कर पुलगांव स्थित गोशाला पहुंचे, जहां गाय को गुड़ चना व हरा चारा खिलाकर तिलक लगाया। इसके पश्चात श्री यादव दादा दादी नाना नानी पार्क पहुंचे, जहां सैकड़ों की संख्या में शहर के गणमान्य नागरिकों ने पूरे उत्साह से जन्मदिन मनाया। उन्होंने शाल श्रीफल व गमछा भेंट कर सम्मान करते कहा कि जिस उम्मीद के साथ उन्होंने गजेंद्र को विधायक चुना है वे उसी के अनुरूप जनता की सेवा में जुटे है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news