दुर्ग

चलती ट्रेन पर चढऩे के दौरान फिसला आरपीएफ जवान ने खींच कर बचा ली जान
17-Jun-2024 3:24 PM
 चलती ट्रेन पर चढऩे के दौरान फिसला आरपीएफ जवान ने खींच कर बचा ली जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 17 जून। चलती ट्रेन में चढऩे के प्रयास में फिसल कर पटरियों के बीच आने वाले यात्री को आरपीएफ के प्रधान आरक्षक ने दौड़ बचाया।

 यह घटना शनिवार शाम की है, जब ट्रेन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर पहुंची थी। यात्री का नाम परमेंद्र पांडेय निवासी शुभम विहार, बिलासपुर है। गाड़ी संख्या 12853 अमरकंटक एक्सप्रेस में भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से जैसे ही रवाना होने लगी, परमेंद्र का गाड़ी में चढ़ते समय हाथ फिसल गया और वह गैप से सीधे पटरी तक पहुंच गया। इस दौरान ड्यूटी पर उपस्थित प्रधान आरक्षक एस के तिवारी ने उसे बचाया।

 गाड़ी संख्या 12853 अमरकंटक एक्सप्रेस भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर 18.42 बजे आगमन कर 18.44 बजे प्रस्थान की। यात्री को किसी प्रकार की चोट नहीं आई।  सीसीटीवी कंट्रोल रूम में यात्री को बिठाकर पानी पिलाकर रेस्ट कराया गया, फिर दूसरी ट्रेन से रवाना किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news