दुर्ग

वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
17-Jun-2024 4:48 PM
वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

दुर्ग, 17 जून । 37 छत्तीसगढ़ बटालियन द्वारा आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 3 के छठवें दिन विश्व रक्तदान महोत्सव के उपलक्ष्य में एनसीसी के 41 कैडेटों ने जिला अस्पताल दुर्ग में रक्तदान किया। साथ ही एनसीसी कैडेटों द्वारा लोगों को रक्तदान के महत्व को बताया और लोगों को रक्तदान के लिए जागरुक एवं प्रेरित किया।

छठवें दिन एनसीसी कैडेट के लिए यातायात सुरक्षा एवं हेल्थ हाइजीन दो बड़े विषय पर गेस्ट लेक्चरों का आयोजन हुआ। डीएसपी सतीश ठाकुर ने यातायात सुरक्षा के महत्व को एनसीसी कैडेट को बताया। उन्होंने विभिन्न उदाहरण के माध्यम से एनसीसी कैडेट को सडक़ सुरक्षा पर प्रशिक्षण दिया। उन्होंने फलो गुड हैबिट 21 डे चैलेंज के बारे  में कैडेटों को विस्तार से बताया कि यदि कोई वाहन चालक 21 दिन तक लगातार दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का और कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करता है तो यह उसके आदत में शुमार हो जाता है।

दूसरी गेस्ट लेक्चर पीएचसी नगपुरा इंचार्ज डॉ. ज्योति धुर्वे स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा हेल्थ और हाइजीन विषय पर एनसीसी कैडेटों को विभिन्न बीमारियों एवं उसके उपचारों पर प्रकाश डाला। डॉ. ज्योति ध्रुव ने कैडेटों को प्राथमिक उपचार के तरीकों पर प्रशिक्षण दिया और मासिक माहवारी से संबंधित देखा भाल एवं स्तन स्वयं जांच जैसे विषयों पर प्रकाश डाला। एनसीसी कैडेट को आपातकालीन स्थिति जैसे सांप का काटना, कुत्तों के काटने एवं विभिन्न कीड़े काटने एवं विभिन्न एक्सीडेंट के समय प्राथमिक उपचार के विभिन्न तरीको पर प्रकाश डाला एवं इसके साथ ही विभिन्न बीमारियों जैसे कैंसर, एचआईवी एड्स, विभिन्न लैंगिक रोग की जानकारी एनसीसी कैडेटों को दिया।

 एवं बीमारियों के रोकथाम के लिए उसके बचाव के उपाय, संतुलित आहार, साफ सफाई एवं सामाजिक मुद्दों जैसे लैंगिक उत्पीडऩ एवं पर्यावरण विषयों पर चर्चा की एवं  एनसीसी कैडेटों के हेल्थ एवं हाइजीन से संबंधित विभिन्न प्रश्नों के उत्तर दिया।

 इन विभिन्न गतिविधियों में  कैंप कमांडेंट कर्नल मकसूद अली खान, सूबेदार मेजर भूपति थापा एवं विभिन्न संस्थाओं से आए हुए एनसीसी अधिकारी कैंप एजुटेंट ऑफिसर कैप्टन चंद्रकांत साहू, लेफ्टिनेंट उज्जवला भोंसले, लेफ्टिनेंट प्रशांत दुबे, लेफ्टिनेंट संतोष यादव, चीफ ऑफिसर ए.के. सिंह, सेकंड ऑफिसर वैशाली गोदामकर, सेकंड ऑफिसर प्रदीप रामटेके,  थर्ड ऑफिसर सचिन शर्मा, थर्ड ऑफिसर तोप सिंह, थर्ड ऑफिसर जयप्रकाश, थर्ड ऑफिसर गोवर्धन साहू, डॉ. भोजराम देशमुख, डॉ. सबा कुरैशी एवं पीआई स्टाफ सम्मिलित हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news