दुर्ग

खेती-किसानी शुरू, मनरेगा मजदूरों की संख्या घटी
17-Jun-2024 4:50 PM
खेती-किसानी शुरू, मनरेगा मजदूरों की संख्या घटी

दुर्ग, 17 जून। जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों में कार्यरत मजदूरों की संख्या घटने लगी है। दो सप्ताह पहले तक 78 हजार से अधिक मजदूर मनरेगा के कार्यों में कार्यरत थे जो अब घटकर हो गई 54 हजार रह गई है।

जानकारी के अनुसार 11 जून की स्थिति में जिले के 304 में से 281 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों में 54340 मजदूर कार्यरत थे। नवतपा के समय मनरेगा के कार्यों में गर्मी का भी असर पड़ा। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि कार्यों की तैयारी शुरू हो गई है। कई मजदूर बोनी के पहले अपने खेतों की साफ सफाई में जुट गए हैं। दो सप्ताह पहले धमधा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में मनरेगा के कार्यों में 30 हजार से अधिक मजदूर कार्यरत थे मगर 11 जून की स्थिति में क्षेत्र के 119 में से 112 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत चल रहे विभिन्न कार्यो में 19642 मजदूर ही कार्यरत थे। वहीं पाटन जनपद क्षेत्र में दो सप्ताह पूर्व 29 हजार से अधिक मजदूर मनरेगा में कार्य कर रहे थे जबकि अब यहां 112 में 99 ग्राम पंचायतों में चल रहे विभिन्न कार्यों में 18215 मजदूर कार्य कर रहे हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news