दुर्ग

मनवा कुर्मी समाज ने सांसद का किया स्वागत
17-Jun-2024 8:22 PM
मनवा कुर्मी समाज ने सांसद का किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 17 जून। मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग नगर इकाई की ओर से विजय बघेल सांसद दुर्ग लोक सभा क्षेत्र का सांसद निवास सेक्टर 5 में भव्य स्वागत किया गया। समाज के दुर्ग नगर अध्यक्ष रोशन वर्मा के नेतृत्व में धरम वर्मा, तेजबहादुर बन्छोर, कौशल आडिल, प्रह्लाद वर्मा, जीएन वर्मा, दीनानाथ वर्मा, कौशल वर्मा, अरुण बघेल, नोहर आडिल, मेघनाथ वर्मा, संजीव चंद्रवंशी, डॉ डीके मन्डरिक, राजेंद्र वर्मा, केआर मढरिया, हिम्मत वर्मा, ओपी वर्मा, सीएल वर्मा, सुखचंद वर्मा,  कांति चंद्रवंशी, महिला अध्यक्ष, किरण वर्मा, दुलारी वर्मा, अन्नपूर्णा मढरिया, सुमन वर्मा, सविता वर्मा, जयश्री मंडरिक, अनीता वर्मा, नेत्री आडिल,  सुनीति वर्मा आदि बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने विजय बघेल को बधाई दी। 

इस अवसर पर सांसद ने जीत के लिए आभार व्यक्त करते हुए समाज की एकजुटता पर बल दिया तथा हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। उक्त जानकारी बीके वर्मा, सचिव ने दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news