दुर्ग

बलौदाबाजार की घटना को लेकर कांग्रेस का धरना कल
17-Jun-2024 8:29 PM
बलौदाबाजार की घटना को लेकर कांग्रेस का धरना कल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 17 जून।
जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर ग्रामीण व भिलाई द्वारा संयुक्त बैठक राजीव भवन में आयोजित की गई। बैठक में बलौदाबाजार जिले के ग्राम महकोनी में जैतखाम के अपमान व तोड़-फोड़ मामले में संतोषप्रद कार्रवाई न होने की स्थिति में सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित रैली के दौरान उग्र प्रदर्शन से जिला कलेक्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित परिसर में हुई आगजनी से सैंकड़ों की संख्या में दो पहिया/चार-पहिया वाहनों एवं शासकीय संपत्ति को क्षति पहुंची है। राज्य की भाजपा सरकार की नाकामियों, लचर कानून-व्यवस्था के चलते जिला मुख्यालय में इस प्रकार की घटना घटित हुई है, जिसका परिणाम जिले के आम जनता एवं निर्दोषजन को भुगतने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी द्वारा बलौदाबाजार में घटित उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है, तब से आए दिन आगजनी एवं हिंसक घटनाएं बढ़ी है। प्रदेश की लचर कानून-व्यवस्था के खिलाफ 18 जून को प्रात: 11 से लेकर 3 बजे तक दुर्ग हिंदी भवन के समक्ष कांग्रेस का धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 

पूर्व विधायक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा धरना प्रदर्शन प्रभारी के रूप में बेमेतरा जाएंगे। बैठक में सभी मोर्चा संगठन के अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, महिला कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, वार्ड पार्षद, छाया पार्षद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, महापौर, पूर्व महापौर, सभापति एवं कांग्रेस के समस्त विंग व कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया।

बैठक में रविंद्र चौबे, अरुण वोरा, गया पटेल, मुकेश चंद्राकर, निर्मल कोसरे, आरएन  वर्मा, राजेंद्र साहू, धीरज बाकलीवाल, राजेश यादव, प्रतिमा चंद्राकर, अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, शंकर लाल ताम्रकार, केशव बंटी हरमुख, जितेंद्र साहू, परमजीत सिंह भुई, संजय गर्ग, अनूप पाटिल, सुशील भारद्वाज, विमल यादव, राहुल अग्रवाल, भूपेंद्र वर्मा, आनंद कपूर ताम्रकार, संतोष कुमार सोनी, शिव वैष्णव, बृजमोहन तिवारी, कल्याण सिंह ठाकुर, राहुल अग्रवाल, भूपेंद्र वर्मा, पप्पू श्रीवास्तव, हेमा साहू, चिराग शर्मा, शिव वैष्णव, जावेद खान, विनोद सेन, भूपेंद्र सेन, देव सिन्हा, पासी अली, केशव सिन्हा और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news