दुर्ग

176 हितग्राहियों को अंतिम किश्त की राशि का इंतजार
17-Jun-2024 8:30 PM
176 हितग्राहियों को अंतिम किश्त की  राशि का इंतजार

4 हितग्राहियों ने पूरी राशि लेकर भी नहीं किया निर्माण पूरा
दुर्ग, 17 जून।
प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 22 हजार145 हितग्राही आवास निर्माण पूरा कर चुके है, मगर आवास निर्माण पूरा कर चुके 176 हितग्राहियों को अंतिम किस्त की राशि अब तक नहीं मिली है जो अंतिम किस्त की राशि के लिए इंतजार कर रहे हैं। वहीं 4 हितग्राहियों ने पूरी राशि लेकर भी  निर्माण पूरा नहीं किया है। 

जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 -17 एवं वर्ष 2017 -18 में तीन किस्तों में पूरी राशि दी जाती थी। इनमें वर्ष 2016 -17 में स्वीकृत 4915 हितग्राहियों आवास निर्माण पूरा कर लिया है, मगर 4910 को ही पूरी राशि मिल पाई है। वहीं वर्ष 2017-18 में  3942 को पूरी राशि दी जा चुकी है, मगर 3938 ने ही निर्माण पूरा किया है। अर्थात 4 ने पूरी राशि लेकर निर्माण पूरा नहीं किया।

इसी प्रकार वर्ष 2018-19 के बाद से आवास निर्माण की राशि 1 लाख 20 हजार 4 किस्तों में दिया जाने लगा, मगर आवास निर्माण पूरा कर चुके वर्ष 201819 में निर्माण पूरा करने वाले 20, वर्ष 2019 -20 में 46, वर्ष 2020 -21 में 86 एवं वर्ष 2022-23 के निर्माण पूरा कर चुके 19 हितग्राहियों को चौथी किस्त की राशि अब तक नहीं मिली है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news