दुर्ग

स्वदेशी जागरण मंच प्रांतीय विचार वर्ग में शामिल हुए विधायक ललित
17-Jun-2024 8:31 PM
स्वदेशी जागरण मंच प्रांतीय विचार वर्ग में शामिल हुए विधायक ललित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 17 जून।
अग्रसेन भवन में आयोजित स्वदेशी जागरण मंच छत्तीसगढ़ प्रांत स्वावलंबी भारत अभियान प्रांतीय विचार वर्ग एवं कार्यशाला कार्यक्रम में शामिल होकर शुभकामनाएं और स्वदेश निर्मित वस्तुओं के उपयोग के लिए विधायक ललित चंद्राकर ने लोगों को प्रेरित किया। 

विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि स्वावलंबी भारत अभियान स्व की भावना पर आधारित सराहनीय पहल कौशल अर्जित करके न केवल रोजगार प्राप्त किया जा सकता है, बल्कि यह स्वयं को जीवंत और ऊर्जावान महसूस करने का माध्यम भी है। स्वावलंबी भारत अभियान, देश में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा करने हेतु ठोस कदम उठाने के लिए एक महत्वपूर्ण सामूहिक पहल है, जिसे आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में काम कर रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आठ संगठनों द्वारा प्रारम्भ किया गया है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से चेंबर्स ऑफ कामर्स के अध्यक अमर परवानी, मुख्य प्रांत संयोजक स्वदेशी जागरण मंच जगदीश पटेल व बड़ी संख्या में स्वदेशी जागरण मंच के सदस्य उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news