दुर्ग

इंडस्ट्री का छज्जा गिरने से तीन मजदूर घायल
17-Jun-2024 9:08 PM
इंडस्ट्री का छज्जा गिरने से तीन मजदूर घायल

बाउंड्रीवाल ऊंचा करने लगाए गए थे मजदूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 17 जून। भिलाई के औद्योगिक क्षेत्र में सरोजा इंडस्ट्रीज का छज्जा गिरने से तीन मजदूर घायल हो गए हैं। एक मजदूर के कमर में गहरी चोट लगी है। सभी को श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

जामुल थाना प्रभारी केशव कोसले ने बताया कि छावनी चौक में एसएस हॉस्पिटल के पीछे वर्षों से बंद पड़ी सरोजा इंडस्ट्री में आज सुबह दीवार को ऊंचा करने का काम चल रहा था,  ऊपर बने छज्जे को तोडऩे का काम किया जा रहा था, तभी अचानक वो भरभराकर नीचे गिर गया। इसमें तीन मजदूर उसके मलबे में दब गए।

आसपास मौजूद अन्य मजदूरों ने दौडक़र उन्हें बचाया।

मलबे से बाहर निकालने पर पता चला कि तीनों को काफी चोट लगी है। इसके बाद डायल 112 को फोन करके बुलाया गया। फिर सभी मजदूरों को सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया। वहां हालत गंभीर होने के बाद उन्हें श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news