दुर्ग

सुबह दादी को निगम ड्यूटी पर छोड़ घर लौटी किशोरी ने कर ली खुदकुशी
23-Jun-2024 3:56 PM
सुबह दादी को निगम ड्यूटी पर छोड़ घर लौटी किशोरी ने कर ली खुदकुशी

भिलाई नगर, 23 जून। आम्रपाली वनांचल सिटी से लगे पीएम आवास में रहने वाली 14 साल की किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आज सुबह साढ़े 6 बजे के लोगों ने डायल 112 को सूचना दी।

बताया जा रहा है कि किशोरी सुबह साढ़े 5 बजे उठी और अपनी दादी को काम पर छोडऩे गई, वापस लौट कर फांसी लगा ली। घर वाले भी समझ नहीं पा रहे हैं कि किशोरी ने अचानक यह कदम क्यों उठाया? फिलहाल इस मामले में जामुल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

मौके पर पहुंची जामुल थाना टीम ने आम्रपाली से लगे पीएम आवास में घटी इस घटना के बाद लोगों से जानकारी ली है। इस घटना से परिवार के लोग सदमे में हैं। किशोरी के शव को पंचनामा बाद पीएम के लिए सुपेला लालबहादुर शास्त्री हास्पिटल भेजा गया। परिवार के लोग भी सुपेला अस्पताल के पास पहुंचे हैं।

 मृतक किशोरी की मां संतोषी विश्वकर्मा ने बताया कि आज सुबह 5.30 बजे उठने के बाद लक्ष्मी विश्वकर्मा (14 वर्ष) अपनी दादी को निगम दफ्तर ड्यूटी छोडऩे गई। लौटने के बाद उसने चाय पिया। इस दौरान परिवार के सभी लोग सोए हुए थे। करीब 7 बजे संतोषी ने लक्ष्मी को आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद वह कमरे गई तो वहां उसके मुंह से चीख निकल गई। चीख सुनकर घर पर मौजूद अन्य लोग पहुंचे तो देखा कि लक्ष्मी विश्वकर्मा फंदे पर झूल रही थी। इसके बाद डायल 112 को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मौके से किसी तरह सुसाइड नोट नहीं मिला है, जामुल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news