महासमुन्द

कुम्हार समाज की महासभा, विधायक द्वारिकाधीश हुए शामिल
24-Jun-2024 7:33 PM
कुम्हार समाज की महासभा, विधायक द्वारिकाधीश हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 24 जून।
चक्रधारी कुम्हार समाज संघ, छत्तीसगढ़ की महासभा  पूर्व संसदीय सचिव व  वर्तमान विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता  केंद्रीय उपाध्यक्ष मोरध्वज चक्रधारी ने की।

वहीं इस महासभा सम्मेलन के सभापति कार्तिक राम चक्रधारी रामभाऊ चक्रधारी और सेवक राम चक्रधारी रहे। 

कार्यक्रम की शुरुआत कुम्हार समाज के आराध्य देव भगवान लक्ष्मीनारायण की पूजा-अर्चना से हुई। तत्पश्चात अतिथि स्वागत का दौर प्रारंभ हुआ, जिसमें कुम्हार समाज के केंद्रीय पदाधिकारी समेत स्थानीय पदाधिकारियों  ने विधायक श्री यादव का पारंपरिक रीति से भव्य स्वागत किया। 

अतिथि स्वागत के पश्चात उद्बोधन का दौर प्रारंभ हुआ। जिसमें विधायक श्री यादव सहित उपस्थित अतिथियों ने महासभा सम्मेलन को संबोधित किया। 

मुख्य अतिथि की आसंदी से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक द्वारकाधीश यादव ने कुम्हार समाज के नौनिहालों के सर्वांगीण विकास के लिए उनके पालकों से आह्वान करते हुए कहा कि आदिकाल से आज पर्यंत तक आपके पूर्वज मटकी की हांडी बनाते आ रहे हैं लेकिन आज का समय प्रौद्योगिकी का समय है। इसलिए आज आप अपने बच्चों को उस स्तर की शिक्षा देने के लिए अपनी कमर कस लीजिए जिससे वे अब हांडी के साथ-साथ हेलीकॉप्टर का भी निर्माण कर सके।

ताकि कुम्हार समाज का जो कालजयी इतिहास है उसकी गाथा आगे भी नवीन सोपानों के साथ युग युगांतर तक गाई जा सके।

इस दौरान विधायक श्री यादव ने कुम्हार समाज के गौरवशाली इतिहास पर भी प्रकाशडाला। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से केंद्रीय उपाध्यक्ष बृजलाल राणा, मीडिया प्रभारी पवन चक्रधारी कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पाड़े , खुशबू चक्रधारी,  परिक्षेत्र अध्यक्ष लता चक्रधारी इंदु चक्रधारी नेहरू चक्रधारी मूलचंद चक्रधारी दयाराम चक्रधारी, वृंदावन के सरपंच लुभेश्वर पाड़े, शिक्षक नैन सिंह चक्रधारी, जनपद सदस्य कमल प्रसाद चक्रधारी, भारत जोड़ो यात्रा के यात्री रामेश्वर चक्रधारी, मेढा राम चक्रधारी रेवा राम चक्रधारी,  केजूरामचक्रधारी घनश्याम चक्रधारी जेठू राम चक्रधारी उत्तम राणा, नेला राम चक्रधारी माखन चक्रधारी सहित बड़ी संख्या में चक्रधारी कुम्हार  समाज के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news