महासमुन्द

डॉ. विश्वनाथ पाणिग्राही राज्य बाल कल्याण परिषद के कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत
25-Jun-2024 2:45 PM
डॉ. विश्वनाथ पाणिग्राही राज्य बाल कल्याण परिषद के कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 25 जून। समाज सेवी डॉ. विश्वनाथ पाणिग्राही बागबाहरा को छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद का कार्यकारिणी सदस्य मनोनित किया गया है । छ बा क परिषद के अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल एवं सांसद रायपुर लोकसभा की अनुशंसा से यह नियुक्ति प्रदान की गई है। तदाशय का पत्र छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के महासचिव चंद्रेश शाह द्वारा पाणिग्राही को प्रेषित किया गया है।

गौरतलब है कि डॉ. पाणीग्राही लंबे समय से पर्यावरण संरक्षण एवं समाज सेवा कार्यों से तथा बाल कल्याण परिषद से लंबे समय से जुड़े हैं। स्वास्थ,स्वच्छता, मतदाता जागरूकता, रेड क्रॉस सोसायटी, पी एन डी टी कमिटी महासमुंद, पूर्व तट रेलवे सलाहकार समिति संबलपुर से जुडक़र मानव सेवा एवम शासन के जन कल्याणकारी कार्यों की जागरूकता उनकी पहचान है।

इस नियुक्ति के लिए डॉ. पाणिग्रही ने बृजमोहन अग्रवाल का आभार व्यक्त किया है तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मी रजवाड़े मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, उपाध्यक्ष डॉ. अशोक त्रिपाठी, महासचिव चंद्रेश शाह, कोषाध्यक्ष इंदिरा जैन, पूर्व महासचिव राजेंद्र जैन सहित परिषद के सभी पदाधिकारियों एवम सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया है तथा संकल्प व्यक्त किया कि पदाधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश एवम छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद की मर्यादा एवम गरिमा के अनुरूप सेवा कार्य में अग्रसर रहूंगा। डॉ पाणिग्राही की इस नियुक्ति के लिए मित्रों एशुभ चिंतकों ने बधाई दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news