महासमुन्द

युवक की सडक़ दुर्घटना में मौत
25-Jun-2024 3:11 PM
युवक की सडक़ दुर्घटना में मौत

महासमुंद, 25 जून। बसना थाना अंतर्गत झारमुड़ा के पास ससुराल जा रहे युवक की अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत हो गई।

उमेश बुढ़ेक पिता गौतम बुढ़ेक निवासी झारउड़ेला चौकी भंवरपुर थाना बसना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 23 जून सुबह उसके बड़े पिता का लडक़ा नीलमणी बुढ़ेक ग्राम झारउड़ेला बाइक क्रं. सीजी 06 जीजे 9818 ससुराल ग्राम बरनाईदादर जा रहा था। दोपहर ग्राम झारमुड़ा से करीब 500 मीटर की दूरी पर अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर उसे ठोकर मार दी। जिससे मृतक के सिर, माथे व नाक में गंभीर चोट लगने से खून निकल रहा था। उसे निजी वाहन से सरकारी अस्पताल बसना लाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा जांच करने पर मृत घोषित कर दिया।

 पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news