राजनांदगांव

बालिका आश्रम और छात्रावास में करें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
25-Jun-2024 3:57 PM
बालिका आश्रम और छात्रावास में करें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

 कलेक्टर ने ली संचालक और अधीक्षकों की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 25 जून।  मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस जयवर्धन ने जिला कार्यालय में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के संचालकों एवं जिले में संचालित छात्रावासों एवं आश्रमों के अधीक्षकों की बैठक ली। कलेक्टर ने संस्था के संचालन, उपलब्ध संसाधन, बेसिक आवश्यकता, शैक्षणिक गतिविधियों, परीक्षा परिणाम के संबंध में विस्तृत चर्चा करते जरूरी निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि जिले के बच्चों को शैक्षणिक गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने और उज्जवल भविष्य को सुदृढ़ करने संस्था संचालक उच्च स्तरीय शैक्षिक गतिविधियों का संचालन करते विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य योजना बनाएं। उन्होंने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए सभी तरह की आवश्यक मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करते शैक्षणिक विकास करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने छात्रावास एवं आश्रम में निवासरत विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही अन्य विविध गतिविधियों में परंपरागत करते उनका बेसिक विकास करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि इन संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए एक माहौल तैयार किया जाकर नवोदय विद्यालय जैसे संस्थानों में प्रवेश लेने विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि माता-पिता के बाद शिक्षकों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि विद्यार्थियों को पूर्ण जवाबदेही के साथ उनके विकास में अपना योगदान देना सुनिश्चित करें।

शैक्षणिक सत्र के दौरान बिना अधिकृत अनुमति के कहीं भी किसी शैक्षणिक अथवा पर्यटन भ्रमण के लिए नहीं ले जाने कहा गया है। छात्रावास एवं आश्रमों का उपयोग किसी सामाजिक अथवा अन्य कार्यक्रमों के लिए उपयोग में नहीं लाने के कड़ी निर्देश दिए गए हैं। बालिका छात्रावास एवं आश्रमों की सुरक्षा में कोई भी चूक न हो इसका कड़ाई से पालन करने निर्देश दिए गए हैं।

कलेक्टर ने कहा कि छात्रावास एवं आश्रम में रहने वाली बालिकाओं को अच्छे बुरे का अनुभव के उद्देश्य से गुड टच एवं बेड टच के संबंध में जागरूक करने कहा गया है। कलेक्टर ने कहा कि बालिका छात्रावास एवं आश्रमों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें। संस्थाओं में सीसीटीवी की व्यवस्था नहीं है, वहां इसके लिए आवश्यक पहल करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में सहायक आयुक्त  श्रीकांत दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेराम कोसरिया, एकलव्य प्राचार्य टीएस कारटे, शिक्षाविद संजय जैन, समाजसेवी  नारायण खण्डेलवाल, मंडल संयोजक मोहला दानेश्वर, मानपुर डिलेश्वर, अधीक्षक विकास मानिकपुरी, अधीक्षिका प्रमिला, पालक समिति के अध्यक्ष सुरेश उइके एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news