राजनांदगांव

निजी और सरकारी स्कूलों के पट खुले
26-Jun-2024 2:35 PM
निजी और सरकारी स्कूलों के पट खुले

बच्चों में दिखा स्कूल आने का उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 26 जून। ग्रीष्मकालीन अवकाश के  बाद आज 26 जून से निजी और सरकारी स्कूलों के पट खुल गए हैं। पहले दिन स्कूल पहुंचने सुबह से ही स्कूली बच्चों में उत्साह देखा गया। इसके अलावा पालकों में भी बच्चों को स्कूल पहुंचाने होड़ मची रही। नए शिक्षा सत्र के प्रारंभ होने के साथ ही गणवेश और पाठ्यपुस्तकों की खरीदी भी शुरू हो गई है। पहले दिन निजी और सरकारी स्कूल के बच्चों का शाला पहुंचने पर स्वागत किया गया। इसके अलावा बच्चों ने शिक्षा के मंदिर में कदम रखने से पूर्व मन लगाकर पढ़ाई करने ईश्वर से कामना भी की।

शासकीय प्राथमिक शाला सुंदरा स्कूल में शिक्षा के नए सत्र के पहले दिन पहली से 5वीं तक करीब 84 बच्चों ने स्कूल पहुंचकर पढ़ाई की। इसके अलावा 6वीं से 8वीं तक शिक्षा ग्रहण करने वाले स्कूली बच्चे भी शाला पहुंचकर उत्साहित नजर आए। वहीं बच्चों में सहपाठियों के साथ उछलकूद  कर अपने ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को लेकर आपसी चर्चा की। इसके अलावा शाला समय तक पढ़ाई के साथ  खेलकूद का आनंद उठाया। स्कूल में स्कूली बच्चों का एडमिशन शुरू हो गया है। आगामी सप्ताह तक और भी बच्चों के एडमिशन से बच्चों की संख्या में इजाफा होगा। स्कूली बच्चे आज पहले दिन स्कूल पहुंचकर अपने सहपाठियों के साथ मस्ती और पढ़ाई का आनंद उठाया।

 गणवेश और पाठ्यपुस्तक की खरीदी शुरू

शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के साथ ही स्थानीय बाजार में पाठ्यपुस्तक और गणवेश की खरीदी के लिए हलचल तेज हो गई है। स्थानीय बाजार के बुक डिपो में स्कूली बच्चे पुस्तकें और कापियों की खरीदी करने पहुंचने लगे हैं। वहीं कपड़ों की दुकानों में गणवेश की खरीदी के लिए भी पहुंच रहे हैं। इसके अलावा स्कूली जूतों की खरीदी करने भी लोग अपने बच्चों को खरीदी करवाने पहुंचने लगे हैं। वहीं कुछ दुकानों में भीड़ होने से लोग अन्य दुकानों की ओर भी रूख करते देखे गए। हालांकि   पाठ्यपुस्तक और गणवेश की दुकानों में आगामी कुछ दिनों तक भीड़ का नजारा बने रहने की संभावना है।

 सुबह सडक़ों में दिखी स्कूली आटो रिक्शा व बसें

ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद शिक्षा सत्र के पहले दिन स्कूली बसों और आटो रिक्शा फिर से सुबह और दोपहर के समय शहर के भीतरी मार्गों में दौड़ती नजर आई। हालांकि स्कूली बच्चों को जहां बस और आटो पकडऩे में होड़ मची रही। वहीं बच्चों के पालकों में हड़बड़ी मची रही। हालांकि स्कूली बच्चों में स्कूल पहुंचने का उत्साह भी नजर आया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news