महासमुन्द

प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही बढ़ रहा है अपराध- शाहबाज
03-Jul-2024 2:53 PM
प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही बढ़ रहा है अपराध- शाहबाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 3 जुलाई।
बस्तर के लोहंडीगुड़ा निवासी 21 वर्षीय आदिवासी छात्र मंगल मुरिया को राजधानी रायपुर के कुछ आपराधिक तत्व के लोगों के द्वारा अपहरण कर हत्या का मामला प्रकाश में आने के बाद प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था के विरोध में छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष शाहबाज राजवानी के नेतृत्व में नेहरू चौक में मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री का पुतला दहन कर नारेबाजी की गई।

एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष शाहबाज राजवानी ने बताया, जब से भाजपा की सरकार बनी है छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन चुका है। रायपुर के एक निजी कॉलेज में पड़ रहे आदिवासी छात्र को लिफ्ट मांगना भारी पड़ गया, सरेआम गाड़ी पर बैठाकर ले जाना और छीना झपटी कर पीट-पीट कर मार दिया गया, इससे स्पष्ट है कि भाजपा राज में पुलिस निष्क्रिय और निकम्मी बन गई है। प्रदेश की भाजपा सरकार में कानून का नहीं जंगल राज चल रहा है, जो कि सरकार की नाकामी को दर्शाता है।

जिलाध्यक्ष राजवानी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, भाजपा सरकार में लगातार बढ़ रही हत्याएं, लूटमार, चोरी, अपहरण व मॉबलिंचिंग जैसी घटनाओं का पनपना इस सरकार की लचर कानून व्यवस्था का स्पष्ट परिचायक है।

साय की सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं। आदिवासी समाज में इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है। यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
 प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था को देखते हुए गृहमंत्री को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news