महासमुन्द

बोर खनन के लिए भूमिपूजन
02-Jul-2024 2:55 PM
बोर खनन के लिए भूमिपूजन

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 2 जुलाई। शहर के विभिन्न वार्डो में वार्डवासियों की मांग पर बेहतर पेयजल आपूर्ति के लिए पालिका की ओर से बोर खनन कराया जा रहा है। शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने शहर के वार्ड 7 और 11 में बोर खनन के लिए भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने कहा कि शहर के नागरिकों को पेयजल को लेकर किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए वे हमेशा प्रयास करती है। पेयजल के लिए शहर में जगह-जगह बोर कर पेयजल आपूर्ति को सुगम बनाने का प्रयास जारी है।

श्रीमती महिलांग ने कहा ग्रीष्मकाल में शहर की विधुत आपूर्ति बाधित होने के बाद भी उन्होंने शहरवासियों को टैंकर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति करने का प्रयास कर नागरिकों को राहत पहुंचाने का कार्य किया। अब वार्ड में बोर होने से नागरिकों को पहले की अपेक्षा और बेहतर तरीके से पेयजल की आपूर्ति होगी।

इस दौरान उनके साथ वार्ड पार्षद व सभापति बबलू हरपाल, पार्षद मीना वर्मा, पार्षद हाफिज कुरैशी, पार्षद जगत महानंद, पार्षद रिंकू चंद्राकर, पूर्व पार्षद कपिल साहू के साथ समस्त वार्डवासी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news