महासमुन्द

गांड़ा समाज का गौरवशाली इतिहास-द्वारकाधीश
03-Jul-2024 9:08 PM
गांड़ा समाज का गौरवशाली इतिहास-द्वारकाधीश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बागबाहरा, 3 जुलाई। गांड़ा समाज का गौरवशाली इतिहास है। आजादी की लड़ाई से लेकर आज पर्यंत तक इस समाज के द्वारा किए गए कार्यों और शिक्षा के क्षेत्र में जो अतुलनीय योगदान है, वह भुलाया नहीं जा सकता। उक्त उद्गार पूर्व संसदीय सचिव व वर्तमान विधायक द्वारकाधीश यादव ने छत्तीसगढ़ गांड़ा समाज के वार्षिक अधिवेशन व सम्मान समारोह के दौरान व्यक्त किए ।

बागबाहरा नगर के हृदय स्थल में स्थित मंडी प्रांगण में छत्तीसगढ़ गांड़ा समाज का वार्षिक अधिवेशन व सम्मान समारोह हुआ। इस वार्षिक अधिवेशन के मुख्य अतिथि  खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव, अध्यक्षता सरायपाली विधायक चातुरी नंद ने की। विशेष अतिथि की आसंदी पर छ. ग. सर्व गांड़ा समाज के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष किरण बघेल, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ पुष्पलता चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष हीरा सेत राम बघेल, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर, सहसंयोजक वेद राम नंदे, समाज के कार्यकारी जिला अध्यक्ष मोहन कुलदीप, समाज के सचिव सुरेश क्षेत्रपाल, सलाहकार भागवत जगत बंसीलाल तांडी सेवाराम क्षेत्रपाल, टोमन कागजी, सुनीता नारायण विप्रे, फुलेश्वरी कमलेश मोगरे, पार्वती मरई, लेखा राम बघेल विराजमान रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत समाज के आराध्य देव भगवान शिव की पूजा-अर्चना से हुई। तत्पश्चात अतिथि स्वागत का दौर चला, जिसमें कार्यक्रम में पहुंचे हुए विधायक द्वय तथा अन्य अतिथियों का पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया। जिसके बाद अतिथियों के करकमलों से समाज के बनने वाले सामाजिक भवन का भूमिपूजन हुआ।

विधायक श्री यादव सहित अन्य अतिथियों ने गांड़ा समाज के गौरवशाली इतिहास पर, तथा राष्ट्र रक्षा के लिए इस समाज के द्वारा किए गए बलिदानों पर सारगर्भित उद्बोधन दिया।

इसके बाद सम्मान समारोह प्रारंभ हुआ, जिसमें अतिथियों के हाथों समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजिक बंधु भगनियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

 इस अवसर पर महासमुंद जिले सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से पहुंचे हुए छत्तीसगढ़ गांड़ा समाज के पदाधिकारी व सदस्य  तथा बड़ी संख्या में माताएं बहनें उपस्थित रहीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news