महासमुन्द

जनहित मुद्दों पर कांग्रेसियों ने खोला मोर्चा, एसडीएम को ज्ञापन
02-Jul-2024 4:45 PM
जनहित मुद्दों पर कांग्रेसियों ने खोला मोर्चा, एसडीएम को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 2 जुलाई।
महासमुंद जिले के खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के गांवों और नगरीय निकाय में निवास करने वाले किसानों और नागरिकों से जुड़ी हुई विभिन्न जनहित की मांगों को लेकर कल कांग्रेस पार्टी के द्वारा पूर्व संसदीय सचिव व वर्तमान विधायक द्वारकाधीश यादव के नेतृत्व में मोर्चा खोल दिया गया है और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में विभिन्न जनहित से जुड़े हुए मुद्दे हैं जिन्हें शीघ्र पूरी करने की मांग की गई तथा शीघ्र  मांगें पूरी नहीं होने पर एसडीएम कार्यालय के घेराव की चेतावनी भी दी गई।
सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से जनहित के मामलों से जुड़े हुए सबसे पहली मांग जो क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती चल रही है उसे तत्काल बंद करने की मांग की गई। साथ ही क्षेत्र में चल रहे रासायनिक खाद जैसे डी.ए.पी. एवं पोटाश  की कमी को दूर करने की मांग की गई। इसके अलावा गुणवत्ता विहीन बीज जिनका वितरण किया जा रहा है उसे बंद करते हुए तथा पूर्व में बाटे गए खराब बीज की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गई।

जनहित की प्रमुख मांगों में पिछले ओलावृष्टि की मुआवजा राशि प्रदान करने की तथा स्वीकृत होकर प्रारंभ किए गए आवास की दूसरी किस्त की राशि जारी करने की मांग की गई। 
साथ ही दलहन तिलहन के निर्धारित कीमतों से अधिक राशि की वसूली बंद कर स्टॉक में पड़े सैकड़ो के तादाद में रखे स्पेयर का वितरण किसानों को करने की मांग की गई। 

उक्त जनहित की मांगे पूरा नहीं होने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बागबाहरा शहर ग्रामीण एवं कोमाखान तथा पिथौरा कांग्रेस कमेटी के द्वारा संयुक्त रूप से विधायक द्वारकाधीश यादव के नेतृत्व में 6 जुलाई के दिन पैदल मार्च करते हुए अनुभागी कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी गई। एसडीएम को ज्ञापन सपना के दौरान बागबाहरा कोमाखानपिथौरा कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य गण तथा कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news