महासमुन्द

संयुक्त संचालक ने किया स्कूलों का निरीक्षण, बच्चों संग मध्यान्ह भोजन का स्वाद चखा
04-Jul-2024 9:00 PM
संयुक्त संचालक ने किया स्कूलों का निरीक्षण, बच्चों संग मध्यान्ह भोजन का स्वाद चखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 4 जुलाई। शासकीय स्कूलों में चल रही गतिविधियों का जायजा लेने बुधवार को संयुक्त संचालक राकेश पांडेय ने आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिरपुर के निकट कुहरी प्राथमिक शाला पहुंचकर स्कूल में चल रही गतिविधियों की जानकारी ली। इस दौरान प्राथमिक शाला कुहरी में सभी बच्चे मध्यान्ह भोजन ग्रहण कर रहे थे। राकेश पांडेय ने भोजन की गुणवत्ता की जांच के लिए बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन भी किया। उन्होंने बताया कि भोजन में चावल के साथ परवल की सब्जी, चुनचुनिया भाजी, दाल और आचार दिया गया था। भोजन गरम और बहुत ही स्वादिष्ट था। 

इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत एवं सहायक संचालक सतीश नायर साथ थे। साथ ही उन्होनें बालक बालक उच्चतर माध्यमिक शाला बिरकोनी, कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला बिरकोनी और उच्चतर माध्यमिक शाला सिरपुर का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने शालाओं में पाठ्य पुस्तक और गणवेश वितरण की भी जानकारी ली। सभी जगह बच्चों को पुस्तकें व गणवेश वितरण किया जा चुका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news