महासमुन्द

स्टेडियम खेल मैदान में मीना बाजार का विरोध, भूख हड़ताल पर भाजयुमो नेता और खिलाड़ी
02-Jul-2024 2:49 PM
स्टेडियम खेल मैदान में मीना बाजार का विरोध, भूख हड़ताल पर भाजयुमो नेता और खिलाड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
पिथौरा, 2 जुलाई।
रथयात्रा पर नगर में सजने वाला मीना बाजार के संचालकों और जनप्रतिनिधियों को आपस में बांट कर रख दिया है।
ज्ञात हो कि इस वर्ष मीना बाजार के निर्धारित स्थल थाना चौक के सामने मैदान को गौरव पथ ठेकेदार को प्लांट लगाने हेतु आबंटित किये जाने से मीना बाजार संचालक अपना बाजार स्टेडियम खेल मैदान में लगाना चाहते हैं, जिसका भारी  विरोध ही रहा है। इसके तहत आज भाजयुमो नेता राजेश चौधरी खिलाड़ी नवनिहालों  के पक्ष में उनके साथ एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

क्षेत्र के खिलाड़ी अनेक वर्षों बाद उस समय निराश हो गए, ज़ब उन्हें पता चला कि रथयात्रा के अवसर पर सजने वाला मीना बाजार के लिए नगर पंचायत द्वारा अनापत्ति दे दी है। यह पता चलते ही खेलों से जुड़े बच्चे कोच एवं उनके पालकों सहित नगर के सैकड़ों प्रबुद्धजन मीना बाजार खेल मैदान में नहीं लगने देने के लिए पहले विधायक से मिले, इसके  बाद वे आंदोलन के लिए मैदान में उतर गए है।

मैदान फिर खराब नहीं होने देंगे—चौधरी
उक्त मामले में भाजयुमो नेता राजेश चौधरी ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि नवोदित बच्चे अपने सीनियर खिलाडिय़ों के साथ प्रतिदिन इस मैदान में विभन्न खेल सीखने आते हैं। चूंकि अभी खेल का मौसम है इसके बाद बारिश आ जाएगी, इस कारण अभी प्रतिदिन अलग-अलग समय में भारी संख्या में छोटे बड़े खिलाड़ी प्रैक्टिस करने आते हैं, ऐसी स्थिति में शानदार बने मैदान में मीना बाजार लगा तो मैदान पुन: गड्ढों से भर जाएगा, जिसे बनवाने में महीनों लग जाते है, इसलिए यहां नही लगने देंगे।

हाईस्कूल मैदान क्यों नहीं-अनंत वर्मा
इधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनन्त सिंह वर्मा ने कहा है कि मीना बाजार विगत अनेक वर्षों से खेल मैदान में नहीं लगाया जा रहा। इस वर्ष उनकी निर्धारित जगह अन्य प्रयोजन के लिए दी गई है तो इसके लिए हाईस्कूल मैदान आबंटित किया जा सकता है। इसी खेल मैदान के लिए अड़ कर मीना बाजार संचालक नगर के आपसी भाईचारे पर चोट कर रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

खिलाडिय़ों का अपमान बर्दाश्त नहीं-देवेश
स्थानीय नगर पंचायत के अब तक करीब  छह बार अध्यक्ष रह चुके भाजपा नेता देवसिंह निषाद ने कहा कि नगर के एक मात्र खरल मैदान को बिकने नहीं देंगे। यहां जानबूझ कर मैदान खराब करने के लिए ही मीना बाजार को 15 दिन के लिए बेचा जा रहा है। इसका खनियाजा क्षेत्र के नवोदित खिलाडिय़ों को कम से कम दो माह भुगतना पड़ेगा, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए पूरा नगर अब आंदोलित हो रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news