महासमुन्द

चार साल बाद केरल से सुरक्षित घर लौटा रामनारायण, मां और परिजनों की आंखें भर आईं
04-Jul-2024 2:10 PM
 चार साल बाद केरल से सुरक्षित घर लौटा रामनारायण, मां और परिजनों की आंखें भर आईं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद,4 जुलाई।
चार साल से लापता ग्राम मोहड़ा, जनपद पंचायत पिथौरा, महासमुंद निवासी रामनारायण सुरक्षित घर लौट आया है। वह  मानसिक रूप से अस्वस्थ था। लिहाजा केरल के कालीकट के सरकारी मानसिक अस्पताल में भर्ती था। चार साल तक लगातार विशेष रूप से इलाज के बाद रामनारायण पूरी तरह ठीक हुआ तो उसेअस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 

मानसिक चिकित्सालय कालीकट के अधीक्षक से मिली जानकारी  अनुसार रामनारायण को गृह ग्राम में सकुशल पहुंचाने हेतु जिला प्रशासन एवं उपसंचालक समाज कल्याण संगीता सिंह से सम्पर्क किया गया और उनके सहयोग से रामनारायण के परिवार का पता लगा। इस तरह रामनारायण के घर वापसी की व्यवस्था की गई।

आर्थिक तंगी के कारण परिवार रामनारायण को वापस लाने के लिए केरल की यात्रा करने में असमर्थ था। कलेक्टर श्री मलिक ने परिवारके दो सदस्यों को कालीकट की यात्रा के लिए रेल टिकट की तत्परता से व्यवस्था की। 18 जून को रामनारायण अपने परिवार के सदस्यों के साथ, ट्रेन से रायपुर लौट आए और उन्हें अपने गांव वापस लाया गया।

रामनारायण जब घर लौटा तो मां और परिवारजनों की आंखें भर आर्इं। परिजनों ने  रामनारायण के लिए किए प्रयासों के लिए जिला प्रशासन का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।


अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news