महासमुन्द

उद्यान में धराशाई पेड़ के स्थान पर नपाध्यक्ष ने किया पौधरोपण
04-Jul-2024 2:40 PM
उद्यान में धराशाई पेड़ के स्थान पर नपाध्यक्ष ने किया पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 4 जुलाई। महासमुंद नगर पालिका की अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग पर्यावरण सरंक्षण को ध्यान में रखते हुए मृत वृक्षों के स्थान पर नए पौधे रोपित कर रही है। गत दिनों शहर के बीटीआई मार्ग स्थित श्री गुरु गोविंद सिंघ उद्यान में बारिश और तूफान से एक विशालकाय वृक्ष धराशाई हो गया। उक्त धराशाई पेड़ के स्थान पर नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने मंगलवार को नया पौधा रोपित किया।

श्रीमती महिलांग के नेतृत्व में पालिका के पार्षदगण और अन्य ने उक्त वृक्ष के स्थान पर उक्त उद्यान में सघन पौधरोपण किया। श्रीमती महिलांग ने कहा जिस हिसाब से ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है उसे देखते हुए हमारी आने वाली पीढ़ी को और अधिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इससे बचने के लिए केवल एक ही उपाय है पौधरोपण करना और रोपित पौधों के वृक्ष बनने तक पूरी तरह से देखभाल करना।

इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ पार्षद श्रीमती मीना वर्मा, पूर्व पार्षद कपिल साहू, नपाध्यक्ष सहियोगी नीरज परोहा, युवा नेता अरिश अनवर और पालिका के जल शाखा प्रभारी सीताराम चेलक मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news