महासमुन्द

राशन कार्ड माड्यूल सर्वर ठप, रोजाना जिले भर से आ रहे बंपर आवेदन, परेशानियां बढ़ी
04-Jul-2024 9:07 PM
राशन कार्ड माड्यूल सर्वर ठप, रोजाना जिले भर से आ रहे बंपर आवेदन, परेशानियां बढ़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 4 जुलाई। राशन कार्ड माड्यूल सर्वर ठप होने से नए राशन कार्ड बनाने में परेशानियां हो रही है। लगभग आगामी सप्ताह भर ये परेशानी बने रहने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

मालूम हो कि बीते 3 दिनों से डेटाबेस स्थानांतरण की वजह से सोसायटियों में ताला जड़ा हुआ था। इससे लोगों को राशन नहीं मिल सका। अब माड्यूल सर्वर ठप होने से राशन कार्ड नहीं बन रहे। हैं, ना ही नवीनीकरण हो पा रहा है। कहा जा रहा है कि सर्वर सही होते ही पुन: बनना प्रारंभ हो जाएगा।

बुधवार को दिनभर में उपभोक्ता इस समस्या को लेकर कार्यालय पहुंचते रहे। दिनभर सर्वर डाउन होने से राशनकार्ड धारियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना है कि घर बैठे राशनकार्ड नवीनीकरण करने में सर्वर का प्राब्लम है। इसलिए वार्ड कार्यालय में शिविर लगाने की जरूरत है। उपभोक्ताओं ने बताया कि वे राशन कार्ड नवीनीकरण कराने मोहल्ले के च्वाइस सेंटर में गए लेकिन, कॉलेज फॉर्म भरने छात्र.छात्राओं की भीड़ की वजह से वहां नवीनीकरण के लिए कतार लगाना पड़ रहा है।

लिहाजा जिले भर से रोजाना बड़ी संख्या में फॉर्म राशन कार्ड के लिए पहुंच रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों लोग नवीनीकरण कराने पहुंच रहे हैं तो कई एप के माध्यम से स्वयं नवीनीकरण कर रहे हैं। लेकिनए सर्वर डाउन के कारण परेशानी आ रही है। यही कारण है कि खाद्य विभाग के अफसर अपने मोबाइल से शाम या रात को नवीनीकरण करने सलाह दे रहे हैं। महासमुंद जिले में 445 ई राशन दुकान हैं। कुल राशन कार्ड 355737 हैं। इनमें से अब तक 330702 कार्ड का नवीनीकरण हो पाया है। अभी भी 25035 कार्डधारियों का नवीनीकरण होना शेष है।

गौरतलब है कि प्रत्येक 5 वर्ष बाद राशन कार्ड नवीनीकरण होता है। खाद्य विभाग के क अनुसार अनेक राशन कार्डों की वैधता समाप्त हो चुकी है। इस कारण नया के राशनकार्ड बनाने नवीनीकरण किया जा रहा है। सर्वर डाउन के कारण दिक्कत आ रही है। नवीनीकरण कार्य में सर्वर ई डाउन एक बड़ी बाधा है। बहुत से कार्डधारियों का ई.केवायसी भी नहीं हुआ है। नवीनीकरण के साथ ई. केवायसी कार्य भी किया जा रहा है।

खाद्य विभाग की सलाह है जो स्वयं अपने मोबाइल से एप के माध्यम से नवीनीकरण कर रहे हैं वे शाम या रात को नवीनीकरण करें । क्योंकि शाम या रात को सर्वर ठीक चलता है। इससे पहले कांग्रेस शासन काल में भी 2019 में नया राशन कार्ड बनाने अभियान चलाया गया था। आम जनता की सुविधा के लिए घर बैठे ऑनलाइन एप से राशनकार्ड नवीनीकरण की सुविधा का विकल्प है। पर इसके लिए संबंधित कार्डधारक का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना जरूरी है। ऐसा नहीं होने पर उसे राशन दुकान जाकर नवीनीकरण कराना पड़ रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news