महासमुन्द

राज्य स्तरीय चयन ट्रायल में महासमुंद के खिलाडिय़ों का बेहतर प्रदर्शन
03-Jul-2024 3:33 PM
राज्य स्तरीय चयन ट्रायल में महासमुंद  के खिलाडिय़ों का बेहतर प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 3 जुलाई।
आवासीय खेल अकादमी रायपुर के लिए राज्य स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन खेल विभाग परिसर रायपुर में 25  से 26 जून  तक (13 से 17 वर्ष) बालक- बालिका तीरदांजी खेल हेतु आयोजित किया गया, जिसमें खिलाडिय़ों का मोटर एबिलिटी टेस्ट, स्किल टेस्ट व मेंटर एबिलिटी टेस्ट लिया गया। चयन ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जिले के अफसरों व जिला तीरंदाजी संघ महासमुंद के खिलाडिय़ों ने शुभकामनाएं दीं ।

राज्य स्तरीय चयन ट्रायल में चयनित होने वाले खिलाडिय़ों को विभिन्न सुविधाएं शासन द्वारा उच्च स्तरीय प्रशिक्षण, स्ट्रेंथ व कंडीशनिंग प्रशिक्षण, शुद्ध व पौष्टिक आहार, फिजियोथैरिपी व आवास, शिक्षा, खेल उपकरण व बीमा निशुल्क मिलेगी।

खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने बताया कि महासमुंद जिले से भोरिंग, तुमगांव, बिहाझर, बागबाहरा से खिलाड़ी प्रशिक्षक एवन कुमार साहू के नेतृत्व में शामिल हुए, जिसमें गणेशू, कुशो राम, आर्यन, नीलम, डोमेश्वेरी, देविका यादव, लक्ष्मी साहू, यामिनी धीवर, हुमेश्वरी साहू, दिलेश्वरी साहू, नीलम साहू, डालीका, अबीर पांडेय एवन साहू, पिरीत साहू प्रशिक्षक पुनेंद्र चंद्राकर द्वारा तैयार कर शामिल कराया गया है।

जिले में तीरंदाजी खेल अलग पहचान बना रही हैं, जिसमें जिले से पद्मा साहू का चयन सोनीपत हरियाणा, नवलिन कौर सतारा जैसे राष्ट्रीय खेल अकादमी के लिए हुआ है। जहां से अंतरराष्ट्रीय स्तर की तैयारी की जा रही हैं। साथ ही खेल अकादमी रायपुर, खेलों इंडिया एक्सिलेंस सेंटर बिलासपुर, साई सेंटर रायपुर जैसे जगहों में जिले के खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। 

जिले के खिलाडिय़ों ने विगत वर्ष राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने में कामयाब रहे हैं। चयन ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जिले के खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, डॉ. विकास अग्रवाल, व्यायाम शिक्षक सुनिल कुमार भोई, सेवन दास मानिकपुरी, ऋषि साहू, एवन साहू, बॉल आश्रम बिहाझर अधीक्षक पुनेन्द्र चंद्राकर, पिरित साहू, भोज साहू, संजय पटेल, अरविंद छाबड़ा, रंजीत कौर छाबड़ा, सोमनाथ साहू, रिंकल बग्गा व जिला तीरंदाजी संघ महासमुंद के खिलाडिय़ों ने शुभकामनाएं दीं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news