बलरामपुर

1 करोड़ 40 लाख रुपए से भरी कैश वैन पलटी, पांच घायल
08-Jul-2024 10:38 PM
1 करोड़ 40 लाख रुपए से भरी कैश वैन पलटी, पांच घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 8 जुलाई। सोमवार को रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर बलरामपुर जिले के सेमरसोत रेस्ट हाउस के सामने पुलिया के मोड़ पर 1 करोड़ 40 लाख रुपए लेकर 2 बैंक में छोडऩे जा रही कैश वैन के पलटने से सवार 2 गनमैन,1 चालक,1 मैनेजर,1 सहयोगी सहित पांच लोगों को मामूली चोटे आई है। सूचना पर बलरामपुर की हाइवे पेट्रोलिंग पार्टी के पहुंच जाने से बड़ी घटना टल गई। नोट को दूसरे वाहन से सुरक्षित बैंकों में पहुंचाया गया।

बताया जा रहा है कि कैश वाहन अंबिकापुर से 2 करोड़ रुपए लेकर निकली थी। रुपए राजपुर, बलरामपुर और रामानुजगंज के बैंक में छोडऩा था। कैश वाहन टीम के द्वारा राजपुर स्थित ग्रामीण बैंक में 60 लाख रुपए छोड़ा गया और टीम बलरामपुर के लिए रवाना हुई, मगर रास्ते में पास्ता थाना क्षेत्र में स्टेयरिंग नहीं मुडऩे और ब्रेक नहीं लगने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सडक़ किनारे पलट गई।

खबर पर बलरामपुर पेट्रोलिंग पार्टी के एएसआई मिखैल कुजूर,अमित मिंज और गिरवर सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे, और पास्ता पुलिस के सहयोग से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल जरुरी कदम उठाया गया। हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आने से गंभीर घटना टल गई। यह घटना दोपहर करीब 2 बजे घटित हुई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news