बलरामपुर

अंबिकापुर से यूपी जा रही बस फुलिडुमर घाट के नीचे पलटी
09-Jul-2024 8:45 PM
अंबिकापुर से यूपी जा रही बस फुलिडुमर घाट के नीचे पलटी

 ग्रामीणों ने फंसे यात्रियों को खिडक़ी का शीशा तोड़ बाहर निकाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर,9 जुलाई। आज सुबह अंबिकापुर से उत्तरप्रदेश जा रही छाबड़ा बस अनियंत्रित होकर फुलिडुमर घाट के नीचे पलट गई। हादसे में कई यात्रियों को हल्की चोट आई है।

जानकारी के मुताबिक़ प्रतिदिन चलने वाली छाबड़ा सीलिपर बस आज सुबह अम्बिकापुर से उत्तर प्रदेश रेणुकूट जा रही थी। मार्ग में फुलिडुमर घाट पर बस अनियंत्रित होकर घाट के नीचे पलट गई। लोगों की चीख पुकार सुनकर फुलिडुमर के ग्रामीण दौड़ कर मौके पहुंचे और तत्काल लोगों ने बस के अंदर फंसे यात्रियों को खिडक़ी का शीशा तोडक़र बाहर निकाला। सूचना पर तत्काल बसंतपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और यात्रियों की मदद ग्रामीणों के सहयोग से करने लगे। बस में फंसे सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया । किसी यात्रियों के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। एक दो लोग को हल्की खरोंच आयी। चोटिल यात्रियों का प्राथमिक उपचार फुलिडुमर स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। जिस प्रकार से यह घटना थी उसे देखते हुए एक बड़ा हादसा टल गया।

 किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई, सभी लोग सुरक्षित है। सभी यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान भेजवाने के लिए साधन की व्यवस्था कर सुरक्षित भिजवाया गया, इसमें बसन्तपुर पुलिस की अहम भूमिका रही।

लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि बलरामपुर जिला के अंतर्गत वाड्रफनगर ब्लॉक के समीप फुलिडुमर ग्राम में फुलिडुमर घाट एक डेंजर घाट है। यहां पर आये दिन दुर्घटना होते रहती है। शासन प्रशासन को फुलिडुमर घाट की कटिंग करवाना चाहिए, जिससे दुर्घटना से बचा जा सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news