बलरामपुर

बलरामपुर खनिज शाखा में लगी आग, कई अहम दस्तावेज राख
25-Jul-2024 8:43 PM
बलरामपुर खनिज शाखा में लगी आग, कई अहम दस्तावेज राख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 25 जुलाई। बलरामपुर मुख्यालय के संयुक्त जिला कार्यालय में स्थित खनिज शाखा में सुबह-सुबह आग लग गई। आगजनी में खनिज शाखा का रिकॉर्ड रूम तथा स्थापना शाखा में रखे कई अहम दस्तावेज जलकर राख हो गए। सुबह सुबह दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। सूचना पर तत्काल मौके पर एसडीएम तहसीलदार सहित जिले के आला अधिकारी  पहुंचे और आगजनी का मुआयना किया।

आज सुबह प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा कि कंपोजिट बिल्डिंग से धुआं निकल रहा है। इसकी सूचना विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को देते हुए तत्काल दमकल को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

 बलरामपुर एसडीएम अमित श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट का अंदाजा लगाया जा रहा है। आगे इस मामले पर विभाग एवं अन्य उच्च अधिकारियों के द्वारा मौके का निरीक्षण कर घटना स्थल का मुआयना करते हुए आगजनी  में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है और इसमें अहम दस्तावेजों की भी जानकारी ली जा रही है।

वहीं मौके पर पहुंचे डीएसपी जितेंद्र खुट्टे ने भी जानकारी देते हुए बताया कि संभवत: आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है। बताया जा रहा है इस मामले पर जांच चल रही है जांच उपरांत स्पष्ट हो पाएगा कि आग लगने की वजह क्या थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news