बलरामपुर

छात्राओं ने हॉस्टल अधीक्षिका पर लगाए कई आरोप, हटाने की मांग
10-Jul-2024 9:07 PM
छात्राओं ने हॉस्टल अधीक्षिका पर लगाए कई आरोप, हटाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज,10 जुलाई। बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के सनावल में संचालित प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास की छात्राओं ने हॉस्टल अधीक्षिका पर आरोप लगाए हैं और कलेक्टर के साथ ही संभाग के कमिश्नर से शिकायत करते हुए हटाने और कार्रवाई करने की मांग की है।

राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पंडो जनजाति की छात्राओं का आरोप है कि छात्रावास में उन्हें गुणवत्ताहीन खाना दिया जाता है जब उन्होंने प्रिंसिपल से शिकायत की तो उन्हें हॉस्टल से निकालने की धमकी छात्रावास अधिक्षिका नीलिमा खलको ने दी। छात्राओं और परिजनों ने कमिश्नर और कलेक्टर से शिकायत करते हुए अधिक्षिका पर कार्रवाई करने की मांग की है।

इस पूरे मामले की जांच करने हॉस्टल में पहुंचे मंडल संयोजक बूटन यादव ने बताया कि छात्राओं के द्वारा कलेक्टर कार्यालय में शिकायत की गई थी कि हम लोगों को छात्रावास से निकाला जा रहा है,इसी के संबंध में एसी सर ने मुझे कहा कि जाकर देखिए छात्राओं को क्यों निकाला जा रहा है यहां आया तो पता चला कि छात्राओं को निकाला नहीं गया है इनका नाम दर्ज है, बच्चों का कहना है कि मैडम को यहां से हटा दिया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news