बलरामपुर

उद्यानिकी महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने किया पौधरोपण
14-Jul-2024 9:58 PM
उद्यानिकी महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने किया पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 14 जुलाई। उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, रामानुजगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंर्तगत पौधरोपण छात्र-छात्राओं द्वारा अधिष्ठता डॉ. रविन्द्र तिग्गा के मार्गदर्शन में कराया गया।

 महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा पौधरोपण के महत्व के बारे में बताया गया, जिस प्रकार शरीर को पोषण के लिए भोजन की आवश्यकता होती है। ठीक उसी प्रकार पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़ पौधों की आवश्यकता होती है, पेड़-पौधे पर्यावरण के अशुद्धियों को सोख लेते हैं, और हमें शुद्ध प्राणदायिनी वायु देते हैं। इसकी निरंतरता बनाए रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए।

पेड़-पौधे लगाने के बाद इसका संरक्षण करना भी बहुत अनिवार्य है। छात्र-छात्राओं और शिक्षकों द्वारा मिलकर महाविद्यालय प्रांगण में पौधरोपण किया गया, जिसमें मुख्य रूप से आम, बेल, पीपल, मुनगा, बरगद, जामुन, नीम, साल, शीशम, महुआ व अन्य औषधि वाले पौधे लगाए गए।

 पौधरोपण के दौरान महाविद्यालय के समस्त शिक्षक डॉ. प्रीति टोप्पो, डॉ. द्वारिकाधीश चुरपाल, डॉ. अलका सिंह, अखिलेश्वर साहू, डॉ. ममता पैकरा, डॉ. गुंजेश्री गोंड, डॉ. शशिकला लकड़ा, कु. चंद्रकला एवं अन्य कर्मचारी संदीप कुमार, हीरासाय, रामसागर ने पौधरोपण किया। पौधरोपण में श्री अखिलेश्वर साहू की मुख्य भूमिका रही।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news