बलरामपुर

हाथी ने ग्रामीण को कुचल मार डाला, एक बाल-बाल बचा
23-Jul-2024 10:21 PM
हाथी ने ग्रामीण को कुचल मार डाला, एक बाल-बाल बचा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 23 जुलाई। वनपरिक्षेत्र अंतर्गत बगरा मोड़ के पास कृष्ण नगर धमनी निवासी ग्रामीण की बीती रात हाथी ने कुचलकर मार डाला, वहीं दूसरा ग्रामीण बाल-बाल बचा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात में कृष्णा नगर धमनी निवासी राजा राम और एक अन्य ग्रामीण पैदल अपने निवास गृह जाने के दौरान बगरा मोड़ के पास हाथी ने अचानक हमला कर दिया। इस अचानक हुए हमले के दौरान राजा राम के साथ जा रहा व्यक्ति किसी तरह दौडक़र भागने में सफल हो गया, परंतु राजाराम को हाथी ने अपनी चपेट में लेते हुए कुचलकर मार डाला।

उक्त घटना की जानकारी मिलते ही वनपरिक्षेत्राधिकारी अधिकारी संतोष पांडे वन अमला सहित घटनास्थल पर पहुंचकर राजा राम के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि के रूप में 25000 रुपए का चेक प्रदान किया, साथ ही वन मंडलाधिकारी अशोक तिवारी भी घटना स्थल पर पहुंचकर उचित कार्रवाई के निर्देश वनपरिक्षेत्राधिकारी एवं वन अमला को देते हुए ग्रामीणों को हाथी से सतर्क रहने की समझाईश भी दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news