बलरामपुर

वनभूमि को कब्जामुक्त कर मिश्रित पौधरोपण
20-Jul-2024 8:51 PM
वनभूमि को कब्जामुक्त कर मिश्रित पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 20 जुलाई। वनमंडलाधिकारी बलरामपुर रेंज रामानुजगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरुषोत्तमपुर के परसापारा में 40 हेक्टेयर भूमि को वन विभाग एवं पुलिस बल के संयुक्त टीम द्वारा मिलकर खाली कराया गया।

एसडीओ अशोक तिवारी के निर्देशानुसार वन भूमि को कब्जामुक्त कराने रेंजर सन्तोष पांडेय के नेतृत्व में पूरे वन परिक्षेत्र में लगातार कार्यवाही कर रही है। वनभूमि को कब्जामुक्त कराने पश्चात वन अमला टीम द्वारा वहां पर मिश्रित प्लांटेशन भी कराई जा रही है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र रामानुजगंज अंतर्गत बीट आरगाही कक्ष क्रमांक पी 3421 रकबा 40 हेक्टेयर पर ग्रामीणों के द्वारा ग्राम पुरुषोत्तमपुर के टोला परसापारा में ग्रामीणों के द्वारा वन भूमि पर अतिक्रमण करते हुए मक्का की खेती कर दी गई थी, जिसकी सूचना पर वन विभाग एवं पुलिस बल के संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण स्थल पर पहुंचकर कार्यवाही करते हुए खाली करा दिया गया।

उक्त अतिक्रमण स्थल पर वन विभाग टीम द्वारा मिश्रित पौधों को लगाकर ग्रामीणों को हिदायत दी गई कि भविष्य में यह कृत्य दुबारा न करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

उक्त कार्रवाई में डिप्टी रेंजर विजय नाथ तिवारी, दयाशंकर, विजय सिंह, मतीन अहमद, वनपाल सूसोना भगत, उपेंद्र यादव, पिंटू मालाकार, मंगल सिंह एवं अन्य वन अमला शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news