बलरामपुर

एक पेड़ मां के नाम, एकलव्य आवासीय विद्यालय में पौधारोपण
10-Jul-2024 9:06 PM
एक पेड़ मां के नाम, एकलव्य आवासीय विद्यालय में पौधारोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 10 जुलाई। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिला महामंत्री अश्विनी गुप्ता के आह्वान पर  स्थानीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय रामानुजगंज के परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’महावृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत पौधारोपण का आयोजन किया।

आयोजन में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता अनूप तिवारी, अनुविभागीय दंडाधिकारी देवेंद्र प्रधान, व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक अरुण केसरी, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष शैलेश गुप्ता , जनपद उपाध्यक्ष  बी. डी लाल गुप्ता, रामानुजन रेंजर संतोष पांडे , अयोजन के संयोजक एवं भाजयुमो मंडल के महामंत्री सिद्धांत यादव की मौजूदगी रही।  भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं सहित विद्यालय में अध्यनरत सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं इस पौधारोपण अभियान के सहभागी बने। अतिथियों ने क्रमश: पौधारोपण के अभियान पर प्रकाश डाला।जिला भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता अधिवक्ता अनूप तिवारी ने कहा कि आज से 30 साल पहले कहीं भी गर्मी के दिनों में भी पंखे की आवश्यकता नहीं होती थी। आज स्थिति यह है कि गर्मी के दिनों में एसी भी फेल हो जा रहा है यह सिर्फ पेड़ों की अंधाधुंध कटाई का नतीजा है। प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा एक पेड़ मां के नाम का अभियान एक दूरगामी  सोच का नतीजा है , आने वाले समय में इस अभियान से लोग जुड़ेंगे और जगह-जगह वृक्षारोपण होगा जिससे चारों तरफ हरियाली होगी और वातावरण शुद्ध होगा ।

अनुविभागीय दंडाधिकारी ने भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित वृक्षारोपण के कार्यक्रम की सराहना की और  वृक्षारोपण को एक अभियान के रूप में सभी जगह करने की अपील की । रामानुजगंज नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने विद्यालय में अध्यनरत छात्र -छात्राओं से आग्रह किया कि जो भी पौधे आज लगाया जाएगा उसे अपने परिवार का सदस्य मन कर उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ले।

जिला महामंत्री अश्विनी गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर इस अभियान की शुरुआत की ही, नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा सदैव देश का सामूहिक संकल्प बनाकर जन सहभागिता के माध्यम से इतिहास रचती रही है। स्वच्छता अभियान से देश की तस्वीर बदलने से लेकर कोरोना को पराजित करने तक देश ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के आह्वान पर विश्व के सामने अद्भुत मिसाल पेश किए हैं , निश्चित ही ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान भी देश में पर्यावरण संरक्षण के साथ च्मां की सेवाज् के पवित्र भाव को मजबूती प्रदान करेगा। छत्तीसगढ़ राज्य में वन विभाग द्वारा एवं नागरिकों के सहभागिता से 140 करोड़  पौधों का रोपण 2025 तक किया जाएगा ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news