बलरामपुर

55 दिव्यांगों को सहायक उपकरण
18-Jul-2024 10:49 PM
55 दिव्यांगों को सहायक उपकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर,18 जुलाई। भारत सरकार कोयला मंत्रालय के साउथ इर्स्टन कोलफील्ड्स लिमिटेड के द्वारा कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन व समाज कल्याण विभाग बलरामपुर के सहयोग से जनपद पंचायत बलरामपुर के प्रांगण में दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने दिव्यांग शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत बलरामपुर के उपाध्यक्ष भानुप्रकाश दीक्षित सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा 44 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल के साथ हेलमेट एवं 11 दिव्यांगजनों को सुगम्य केन वितरण किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद उपाध्यक्ष  भानुप्रकाश दीक्षित ने कहा कि आज का यह दिन आप लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन है। क्योंकि आप सभी के मदद एवं सहारा के लिए भारत सरकार कोयला मंत्रालय के साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के द्वारा समाज कल्याण विभाग के सहयोग से मोटराइज्ड ट्रायसिकल के साथ हेलमेट एवं सुगम्य केन स्टिक प्रदान किया गया है इसके लिए आप सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।

उन्होंने कहा कि आप सभी विशेष हैं क्योंकि आप लोगों को ईश्वर ने दिव्यांग बनाया है। आपका जो भी अंग दिव्यांग है इसके सहयोग के लिए दूसरे अंग को ईश्वर ने इतना दिव्य बनाया है कि आप जो भी मुकाम हासिल करना चाहते हैं उसे पा सकें। आपकी दिव्यांगता आप लोगों की कमजोरी नहीं बननी चाहिए इसके लिए शासन आप लोगों को आगे लाने के लिए प्रतिबद्ध है और आप लोगों के लिए अनेक योजनाएं भी संचालित की जा रही है। शासन द्वारा समय-समय पर अनेक कार्यक्रम तथा प्रतियोगिताएं आयोजित किया जाता है जिससे की आप आगे बढ़ सकें। इस दौरान उन्होंने उपस्थित दिव्यांगों से एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत् अपने बाग-बगीचे, खेत खलिहान में अपनी मां के नाम से एक पौध लगाने का आग्रह भी किया।

समाज कल्याण विभाग के उप संचालक  चन्द्रमा यादव ने कहा कि संयुक्त रूप से दिव्यांग शिविर का आयोजन कर दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्रायसायकल एवं सुगम्य केन का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम शिविर आयोजित कर 55 दिव्यांगों को चिन्हांकित किया गया था। जिसके तहत् आज इस कार्यक्रम में 44 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल एवं 11 दिव्यांगों को सुगम्य केन का वितरण किया जा रहा है। आगामी दिनों में भी कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में इस प्रकार का शिविर आयोजित कर बचे हुए दिव्यांगों को चिन्हांकित कर कृत्रिम अंग प्रदान किया जाएगा।

 इस दौरान उपस्थित गणमान्य नागरिक  दिनानाथ यादव,  गोपाल कृष्ण मिश्र,  ओमप्रकाश सोनी तथा  दिलीप सोनी ने भी उपस्थित दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए कृत्रिम अंग मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

 कृत्रिम अंग मिलने पर विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत टांगरमहरी निवासी  जंतु सिंह जो दाएं पैर से दिव्यांग हैं जो बोलने में असमर्थ हैं उनके पुत्र देवेन्द्र सिंह बताते हैं कि शासन की योजना एवं साउथ ईस्टर्न कोलफिल्ड लिमिटेड के सहयोग से मोटराईज्ड ट्रायसायकल मिला है, पहले इनको कहीं लाने ले जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था तथा घर का एक सदस्य हमेशा सहयोग में लगा रहता था। अब वे बीना सहायता से सहायता से कहीं भी आना-जाना कर सकते हैं। इसी तरह विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत मितगई निवासी  रोहणी नेटी ने भी मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पहले मुझे कहीं भी आने-जाने में बहुत दिक्कत होता था परन्तु अब मैं इसके सहयोग से हर जगह आना-जाना कर सकती हूं। इसके लिए इन्होंने शासन/प्रशासन एवं भारत सरकार कोयला मंत्रालय को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

इस दौरान कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी बलरामपुर  अमित श्रीवास्तव, जनपद सीईओ  रणवीर साय सहित अधिकारी-कर्मचारी तथा विभिन्न क्षेत्र से आए दिव्यांगजन एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news