धमतरी

गंदगी में बढ़ोतरी, लोग हलाकान
03-Jan-2021 8:13 PM
 गंदगी में बढ़ोतरी, लोग हलाकान

 कुरुद, 3 जनवरी। पुराना बीडीओ दफ्तर की खाली पड़ी जमीन पर बेशुमार गंदगी फैली है, जिससे वार्डवासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । नागरिकों ने संबंधित पार्षद जो नगर पंचायत अध्यक्ष भी हैं, का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है ।

गौरतलब है कि कुरुद के वार्ड 8 में सरोजनी चौक और पुराना बस स्टैंड के मध्य स्थित पुराना जनपद कार्यालय का भवन देखरेख नहीं होने से खंडहर में तब्दील हो गया है। शाम होते ही यहां शराबियों का जमघट लगता है। पानी पाउच, डिस्पोजल, शराब की खाली शीशी, चखना पैकिंग से परिसर में गंदगी फैली हुई है।  रमेश पांडेय, कृपाराम यादव, घनश्याम चन्द्राकर आदि वार्डवासियों ने बताया कि व्यवसायिक प्रयोजन के लिए रखी गई इस भूमि को नया कांग्रेस भवन के लिए देेेेनेे का प्रस्ताव परिषद ने पास किया था। जन विरोध के बाद इस प्रस्ताव को धमतरी कलेक्टर द्वारा निरस्त कर दिया गया था। तब से इस स्थल की सफाई, रख रखाव पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे यहां बढ़ती गंदगी से मोहल्लेवासियों में आक्रोश व्याप्त है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news