धमतरी

एक वर्ष से सामान्य सभा न होने से नाराज भाजपा पार्षदों का मौन धरना
08-Jan-2021 4:53 PM
एक वर्ष से सामान्य सभा न होने से  नाराज भाजपा पार्षदों का मौन धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 8 जनवरी।
कांग्रेस नेतृत्व में नगर निगम में एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो गया है, लेकिन पिछले एक वर्ष में एक भी सामान्य सभा की बैठक नहीं बुलाई गई। जिससे नाराज भाजपा पार्षदों ने गांधीजी के प्रतिमा का पास मौन धरना प्रदर्शन किया। भाजपा के पार्षदों का आरोप है कि सामान्य सभा की बैठक को लेकर निगम प्रशासन उदासीन है।

नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा का कहना है कि नियम के मुताबिक हर 2 महीने में बैठक आयोजित किया जाना चाहिए, लेकिन 1 साल में सामान्य सभा की बैठक नहीं हुई है। यह जनप्रतिनिधियों के अपने दायित्व से मुंह मोडऩे के समान है।

इस संबंध में नगर निगम महापौर विजय देवांगन का कहना है कि भाजपा जब नगर निगम में थी, तब डेढ़ साल तक सामान्य सभा की बैठक आहूत नहीं की गई थी। हमारे पास ठोस कारण हैं। पिछले 8 महीने का समय कोरोनाकाल में गुजरा है। हमारे पास सामान्य सभा के लिए विषय भी नहीं था। जितने भी विषय थे, एमआईसी में पास हुए हैं और स्वीकृत हुए हैं। किसी भी प्रकार के जनहित के कोई भी काम नगर निगम में रुके हुए नहीं हैं। सभी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हो रही है।हमने कह दिया है जल्द मीटिंग होगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news