धमतरी

महापौर ने किया 28 लाख के शेड निर्माण का भूमिपूजन
08-Jan-2021 4:55 PM
महापौर ने किया 28 लाख के  शेड निर्माण का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 8 जनवरी। 
पौनी पसारी योजना के तहत सोरिद वार्ड पुल के पास शेड निर्माण  एवं महात्मा गाँधी वार्ड में कर्मा चौक के पास शेड निर्माण  का भूमिपूजन महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह वार्ड पार्षद रितेश नेताम, वार्ड पार्षद ईश्वर नेताम द्वारा संपन्न हुआ।
इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने कहा छतीसगढ़ सरकार ने परम्परागत व्यवसाय को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए पौनी पसारी योजना की शुरुआत की है, इस योजना के तहत धमतरी नगर की रहवासीयों को व्यवसाय की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। 

मालूम हो की देश के अन्य हिस्सों की तरह छतीसगढ़ में भी परम्परागत व्यवसाय का दायरा सिमटता जा रहा है, ऐसे कारोबार से जुड़े लोगों को न तो बाज़ार मिल पा रहा है और न ही सुविधाए इस कारण शासन ने पौनी पसारी योजना की शुरुआत की है। परम्परागत व्यवसाय करने के लिए नगरीय निकाय क्षेत्र में चबूतरा और रोड निर्माण कराया जाएगा और इन स्थानों को सम्बंधित लोगो को अस्थयी रूप से किराये पर उपलब्ध कराया जाएगा और उन्हें व्यवसाय करने की सुविधा दी जाएगी।

 इस अवसर पर एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर, अवैश हाशमी, केंद्र कुमार पेंदरिया, रुपेश राजपूत, राजेश पांडे, चोवाराम वर्मा,  कमलेश सोनकर, ज्योति वाल्मीकि पार्षद दीपक सोनकर, सोमेश मेश्राम, सूरज गहेरवाल, लुकेश्वरी सुरेन्द्र साहू, पूर्णिमा गजानंद रजक, योगेश शर्मा कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार, सहायक अभियंता एस आर सिन्हा, उप अभियंता भूपेन्द्र दिली एवं रमेश देवांगन प्रीतम सिन्हा सुनील ठाकुर मनोज हिरवानी पीताम्बर साहू पंकज गौतम चंद्रहश सेन रेखा संजयध्रुव संतोष देवांगन नितेश सेन श्याम सेन इतवारी ठाकुर उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news