धमतरी

माहेश्वरी समाज धमतरी जिला जोन की बैठक कुरूद में
13-Jan-2021 6:20 PM
माहेश्वरी समाज धमतरी जिला जोन की बैठक कुरूद में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 13 जनवरी।
माहेश्वरी समाज के आथित्य में धमतरी जिला जोन की द्वितीय कार्यकारणी की बैठक कुरूद में सम्पन्न हुई। जिसमें प्रदेश युवा मंडल द्वारा तैयार महेश पंचाग का विमोचन प्रदेश अध्यक्ष रामरतन मुंदडा, मंत्री सुरेश मुंदडा, युवा मंडल अध्यक्ष रूपेश गांधी ने किया। इसके अलावा समाज की विकास हेतु विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया। 

माहेश्वरी भवन में आहुत बैठक की शुरूआत में समाज के दिवंगतो को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कुरूद अध्यक्ष नवलकिशोर केला ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। जिला जोन के अध्यक्ष किशन सारडा ने सभी से आगामी होने वाले परिचय सम्मेलन के लिये अतिशीघ्र बायोडाटा कलेक्ट कर भेजने कहा। उन्होंने समाज के जरूरत मंदो को आदित्य विक्रम बिड़ला लोन के जरिये मदद का आस्वासन दिया। सक्षम लोग अपने जन्मदिन व विवाह वर्षगाँठ पर 100 से लेकर 5000 तक दान स्वरूप राशि देकर एक फण्ड का निर्माण करे। जिससे जरूरतमंद को सहायता दी जा सके। जिला महिला मंडल अध्यक्ष श्रद्धा राठी ने सभी को मारवाड़ी बोली बोलने पर जोर दिया। जिला युवा मंडल अध्यक्ष अनुराग दम्माणी ने लॉक डाउन के बाद हुई इस मीटिंग पर सभी के मिलने पर हर्ष व्याप्त किया। कार्यकारणी मंडल सदस्य अशोक राठी ने सभी मिलकर काम करने पर में जोर दिया। धमतरी शहर अध्यक्ष दीपक लखोटिया ने अंतरजातीय विवाह पर रोक लगाने की बात कही। 

मंच का सफल संचालन संजय केला,आनंद द्वारकानी एवं आभार प्रदर्शन जिला संगठन मंत्री ताराचन्द ने किया। बैठक में रमेश केला, रामकिशोर केला, पंकज केला, महेश केला, तुषार राठी, हरीश केला, गोपाल चांडक,गोविंद सदानी,नरेश केला, विजय केला अजय केला, प्रवीण केला, सुशील केला, हितेंद्र केला, कौशल केला, दिनेश केला, सुरेश केला, रवि प्रकाश केला, आनंद राठी, श्रीमती पूनम केला, मनीषा केला, पूजा केला, मुस्कान राठी, चंचल केला, हनी केला, आदि उपस्थित थे।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news