धमतरी

विधायक ने केरेमुड़ा में नवनिर्मित गौठान का किया लोकार्पण
15-Jan-2021 4:48 PM
विधायक ने केरेमुड़ा में नवनिर्मित गौठान का किया लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 15 जनवरी।
ब्लॉक मुख्यालय नगरी के ग्राम पंचायत कौहाबाहरा में छत्तीसगढ़ राज्य की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना के तहत गांवों की पालतू पशुओं को खूले में पशु चराने की प्रथा को रोकने एवं सडक़ों से अवारा पशुओं को दुर्घटना से बचाने एवं पर्यावरण की रक्षा के लिये छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना केे तहत आश्रित ग्राम केरेमुड़ा में गौठान निर्माण किया गया है।

गौठान निर्माण का कार्य मनरेगा और चौंदवे वित्त की राशि से पूरा हुआ। गोबर खरीदी कर स्व - सहायता समूह के महिलाओं द्वारा वर्मी कम्पोस्ट (जैविक खाद) बनाया जाएगा। नवनिर्मित चट्टर्री देव स्थल गौठान का लोकार्पण सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के करकमलों से संपन्न हुआ।

लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ. ध्रुव को कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे सरपंच शिवप्रसाद नेताम ने कौहाबाहरा की जन समस्याओं से अवगत कराते हुए अपनी मांगों को प्रमुखता से रखा। मांगो पर अपने दायरे के जन समस्याओं को विधायक ने निराकरण करने आश्वत किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य बंशीलाल सोरी,तुलसी राम मंडावी सरपंच कोलियारी, पूर्व जि.पं.उपा.राजाराम मंडावी, विधायक प्रतिनिधि रुद्र प्रताप नाग,भूषण लाल साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी,पूर्व सरपंच अनूपचंद वट्टी,उप सरपंच कबिलास नेताम,ग्राम पटेल मलखम कुंजाम,ग्रामीण अध्यक्ष सुकदेव मंडावी, बिरझूराम मरकाम,इंदल मरकाम,भोरम देव मंडावी, बलीराम मंडावी, रामप्रसाद मरकाम, हरिराम कावड़े, सियाराम सोरी, कुंवर सिंह मरकाम, किसनू मरकाम, ब्यास कुंजाम, बासन बाई, बसंती सोरी, सगनी ध्रुव के साथ ग्रीन आर्मी समुह कौहाबाहरा एवं जय शीतला समूह केरेमुड़ा के महिलाओं के साथ ग्रामवासियों ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति प्रदान कर लोकार्पण कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news