धमतरी

सहकारिता विभाग के माध्यम से बिके वर्मी खाद- जनपद अध्यक्ष
21-Jan-2021 1:41 PM
सहकारिता विभाग के माध्यम से बिके वर्मी खाद- जनपद अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 21 जुलाई। कुरूद जनपद पंचायत अन्तर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत देखने जनपद अध्यक्ष शारदा देवी साहू जनपद सदस्य संतोष साहू के साथ ग्राम थुहा, देवरी, सिहाद आदि पंचायतों का दौरा किया ।

ग्राम पंचायत देवरी, थुहा गौठान निरीक्षण के दौरान जनपद अध्यक्ष शारदा देवी ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने और पैकिंग की जानकारी ली।  गौमाता गौठान समिति देवरी की सदस्यों ने बताया कि गौठान में स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा वर्मी खाद तैयार किया जा रहा है । अब तक गौठान में 11 क्विंटल वर्मी खाद शेड से निकला जा चुका है, जिसे विक्रय कर समूह की महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रही हैैं। जनपद अध्यक्ष ने सहकारिता विभाग के माध्यम से खाद का विक्रय कराने के निर्देश दिए, साथ ही महिलाओं को  पशु पालन, मुर्गी पालन से जुडऩे के लिए कहा ।

वर्मी कम्पोस्ट प्लांट का अवलोकन करते हुए जनपद सदस्य संतोष साहू ने कहा कि भारत में पुराने समय से ही जैविक कृषि ही की जाती थी परंतु जनसंख्या वृद्धि के कारण अनाज की कमी को पूरा करने के लिए हरित क्रांति का आगमन हुआ जिससे फसल की पैदावार में तो बढ़ोतरी हुई परंतु इससे भूमि की उपज क्षमता पर विपरित असर पड़ा। वातावरण, पेयजल, स्वास्थ्य पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ा। इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए जैविक कृषि को बढ़ावा देने का प्रयास छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कृषक भाईयो से वर्मी कम्पोस्ट खाद का  ज्यादा प्रयोग करने के संबंध में अपील की ।

 देवरी सरपंच हरिश्चंद्र बैस ने बताया कि गौठान में पशुओं के लिए हरा चारा, पैरा,कोटना, सोलर पैनल और शौचालय की सुविधा पंचायत द्वारा उपलब्ध कराई गई है। इस मौके पर जनपद उपाध्यक्ष जान सिंह यादव,चंद्रकांता कोसले,  उपसरपंच उत्तरा चंद्राकर, सिहाद  सरपंच कोमल ध्रुव, पंच रेखा साहू  आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news