धमतरी

आदिवासी धु्रव गोंड़ समाज का परिचय सम्मेलन
15-Feb-2021 5:53 PM
आदिवासी धु्रव गोंड़ समाज का परिचय सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 15 फरवरी।
आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज तहसील नगरी का युवक युवती परिचय सम्मेलन 14 फरवरी को श्री बुढ़ादेव देव मंदिर कर्णेश्वर धाम देऊरपारा में संपन्न हुआ।
श्री बुढ़ा देव की पूजा अर्चना एवं आरती के साथ प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात बारी बारी से युवक-युवतियों को परिचय के लिए आमंत्रित किया गया सभी युवक-युवतियों ने बड़े ही बेबाकी से अपना परिचय दिया । इस आयोजन में नगरी तहसील के अलावा धमतरी ,मगरलोड आरंग,रायपुर ,राजनांदगांव तथा कांकेर के युवक-युवतियों ने भाग लिया।

सांध्य काल तक चले इस परिचय सम्मेलन में 324 युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया। कार्यक्रम के दौरान उपक्षेत्र नगरी,घुटकेल और सिरसिदा के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत लोक नृत्यों ने कार्यक्रम को आकर्षक बना दिया था। समाजिक जन पारितोषिक देकर कलाकारों को प्रोत्साहित करते रहे। कार्यक्रम के इस उत्तम व्यवस्था की जिम्मेदारी युवा प्रकोष्ठ को दी गई थी। 

कर्मचारी प्रकोष्ठ और महिला प्रकोष्ठ ने कार्यक्रम पर नजर रखा हुआ था। तहसील अध्यक्ष छेदप्रसाद कौशिल महासचिव नरेश छेदैहा, सचिव सुरेश ध्रुव कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेंद्र ध्रुव,युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेन्द्र कुमार नेताम की बनाई गई रूपरेखा की काफी प्रशंसा की गई। आगामी वर्ष यह आयोजन अक्टूबर में करने पर जोर दिया गया।कार्यक्रम में भाग लेने वाले युवक युवतियों ने कार्यक्रम को भव्य बना दिया था। कार्यक्रम का संचालन हुलास सुर्याकर ने किया।

इस कार्यक्रम में तहसील उपाध्यक्ष लोकेश मरकाम, वित्त सचिव माखन ध्रुव, अंकेक्षक टीकम गंगेश , मिडिया प्रभारी सुरेंद्रराज ध्रुव,पाल सिंह मरकाम मधु लाल सूर्याकर ,परसादी राम चंद्रवंशी ,रामस्वरूप सामरथ, हेमंत सलाम ,अमोल सिंह ध्रुव ,सुरेंद्र कुमार सोरी ,ईश्वर ध्रुव,चमरू राम ध्रुव ,सीता राम नेताम, फूल सिंह नेताम, सियाराम नेताम ,अमर सिंह ध्रुव अवधराम मरकाम, गौतम नेताम, नारद ध्रुव , चन्द्रभान नेताम,नरसिंह मरकाम, अरविंद नेताम , संत नेताम,युवराज ध्रुव,पूरन नेताम, टिकेश्वर ध्रुव,नूतन कुंजाम, पंकज ध्रुव ,टेश्वर ध्रुव ,स्कंद ध्रुव ,अतुल ध्रुव, उपेंद्र ओटी ,धनसिंह नेताम, मानिक लाल ध्रुव,अशोक ध्रुव,पुनीत नेताम, कैलाश मरई, चन्द्रभान मरकाम,टीकम ध्रुव, कन्हैया सुर्याकर,श्रीमती बुधियारीन बाई ध्रुव ,श्रीमती शशि ध्रुव नवली बाई ध्रुव, सविता मरकाम,बिसंतीन पालेश्वर, अमरोतीन बाई ध्रुव ,बुधन्तीन नेताम, आरती ध्रुव, ईश्वरी ध्रुव, जानकी छेदैहा,अनीता ध्रुव आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news