धमतरी

डांडेसरा सरपंच सहित पांच लोगों ने किया कांग्रेस प्रवेश
26-Feb-2021 4:58 PM
डांडेसरा सरपंच सहित पांच लोगों ने किया कांग्रेस प्रवेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,26 फरवरी।
कुरूद विधानसभा ग्राम पंचायत डांडेसरा के स्वतंत्र निर्वाचित सरपंच बिंदु साहू, सरपंच प्रतिनिधि कामता प्रसाद साहू, मुरली प्रसाद साहू व भारतीय जनता पार्टी के 2 पंच वार्ड क्रमांक 06 से निर्वाचित पंच ईश्वर साहू, वार्ड क्रमांक 02 के निर्वाचित पंच गायत्री साहु का कांग्रेस प्रवेश जिला कांग्रेस कार्यालय धमतरी में जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, महपौर विजय देवांगन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीलम चन्द्राकर, कोषाध्यक्ष सलीम रोकडिय़ा, महामंत्री अलोक जाधव ब्लाक अध्यक्ष आशीष शर्मा, जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव, कुरुद विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष देवव्रत साहू, के द्वारा गमछा पहनाकर कराया गया।

बिंदु साहू, ईश्वर साहू, गायत्री साहू, मुरली प्रसाद साहू, कामता प्रसाद साहू ने पार्टी प्रवेश के बाद बताया कि वे कांग्रेस पार्टी के विचारधारा, रीति-नीति एव माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के सफल शासनकाल के दौरान किसानों, गरीबो, मजूदरों एवं सभी तबकों के लिए संचालित कार्य योजनाओं से प्रभावति होकर कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कर रहे है ताकि पार्टी को और मजबूत करने में अपनी अहम योगदान दे सके।

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि विधानसभा कुरूद ग्राम डांडेसरा के स्वतंत्र रूप से निर्वाचित सरपंच व भारतीय जनता पार्टी को छोडक़र आये नव कांग्रेस प्रवेशित सदस्यों का भरोसा कांग्रेस जैसी मजबूत व विशाल पार्टी पर बना रहा जिसका आज हम कांग्रेस प्रवेश कर उनका स्वागत करते हैं। इनके प्रवेश से निश्चित ग्रामीण ईकाई सहित क्षेत्र में कांग्रेस संगठन मजबूत होगी, हम आने वाले समय में कुरूद विधानसभा चुनाव जीतेंगे जिसका शुरूवात हो गई है। पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, महापौर विजय देवांगन, आलोक जाधव, नीलम चन्द्राकर, आशीष शर्मा, देवव्रत साहू ने कांग्रेस प्रवेश पर खुशी व्यक्त की एवं संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु बधाई दी। 

इस दौरान नगर निगम महापौर विजय देवांगन, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, जिला महामंत्री आलोक जाधव, कोषाध्यक्ष सलीम रोकडिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नीलम चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष कुरूद आशीष शर्मा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष कुरूद जानसिंग यादव, ब्लॉक अध्यक्ष शहर ईश्वर देवांगन, संयुक्त महामंत्री गौरी शंकर पांडे, देवव्रत साहू पार्षद कुरूद, तरुण राय गीतराम सिन्हा, अंबर चंद्राकर, नरेंद्र साहू, तुलाराम नेताम, जितेंद्र जोशी, पंकज जोशी, कुंती नेताम, माहिम शुक्ला, चंद्र प्रकाश देवांगन, उमाशंकर साहू, आशीष जैन, दयाराम कंवर, ईश्वर साहू, गायत्री साहू, मोहनी यादव, कृष्णा बाई कंवर, सावित्री साहू, लतेलीन बाई साहू, कविता जोशी, सुरेश जोशी, मुरली साहु, कामता साहू, घना कंवर, हरीश साहू, बाहरु ध्रुव, डालूराम राम नेताम, राजेंद्र यादव उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news