धमतरी

लॉकडाउन व सामाजिक जिम्मेदारी का पालन करें - मंजूषा
20-Apr-2021 7:53 PM
लॉकडाउन व सामाजिक जिम्मेदारी का पालन करें - मंजूषा

धमतरी, 20 अपै्रल। जिला युवा समिति धमतरी भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के तत्वाधान में जिला स्तरीय कोरोना जागरूकता कार्यक्रम का ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत स्काउट प्रार्थना से की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंजूषा साहू जिला संगठन आयुक्त गाइड ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम लाकडाउन व सामाजिक जिम्मेदारी का पालन करके ही रोक पाएंगे। मास्क लगाना, 2 गज दूरी बनाना, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नहीं जाना, बार-बार साबुन से हाथ धोना तथा शासन के नियमों का पालन करते हुए टीकाकरण लगाना तथा लोगों को जागरूक करना हमारा प्रथम दायित्व है।

अध्यक्षता कर रहे गणेश प्रसाद साहू जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि सेवा कार्य के लिए युवाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ़ होना अनिवार्य है। कार्य कोई भी छोटा बड़ा नहीं होता करने वाले की मानसिकता पर निर्भर करता है। युवाओं में जो ऊर्जा है। 

उसे सकारात्मक कार्यों में लगाना चाहिए। वर्तमान विपरीत परिस्थितियों में पक्षियों के लिए सकोरा व दाना रखना वाल राइटिंग कर लोगों को जागरूक करना, घर में ही गीत कविता पेंटिंग चित्र कहानी लिख कर लोगों को जागरूक करें। रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो चटकाय, टूटे से फिर ना जुड़े, जुड़े गांठ पड़ जाए। कोरोना हमारे पारिवारिक व सामाजिक संबंधों में प्रेम के धागे को तोड़ रहा है। 

आज इंसान से इंसान डरने लगा है, दूरियां बढ़ रही है, हम सबको मिल जुलकर कोरोना को रोकना है। वेबीनार में युवा समिति के सदस्य व पदाधिकारियों ने भी अपनी शंका का समाधान किया ।सभी को सुरक्षित रहने के लिए घरेलू उपाय और मोबाइल व सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के नुस्खे बताए गए।

कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक व मीडिया प्रभारी अर्जुन सिंह ने किया व आभार प्रदर्शन युवा समिति के उपाध्यक्ष उमेश्वरी कंवर ने किया। समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष हिरेन्द्र कुमार साहू, नीलकमल, राहुल होमेश्वर नुमेश्वरी कुंभकार, रविकांत, गीतांजलि, चिमंजिव, पंकज टीकेश्वरी यादव व अन्य सदस्यगण भी अपनी सहभागिता दिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news