धमतरी

18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाने का निर्णय स्वागत योग्य-आदित्य
23-Apr-2021 6:31 PM
18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाने का निर्णय स्वागत योग्य-आदित्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 23 अप्रैल।
एनएसयूआई के सिहावा विधानसभा अध्यक्ष आदित्य तिवारी ने  विज्ञप्ति जारी कर  कहा कि आज पूरे देश जिस तरह कोरोना नामक वैश्विक महामारी से जूझ रहा है  उसी के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों कोरोना की वैक्सीन का मुफ्त में लगाने का निर्णय लिया है इसका सभी एनएसयूआई कार्यकर्ता और आम जनता स्वागत करती है। इससे यह साबित होता है कि राज्य के मुख्यमंत्री युवाओं और छात्रों के स्वास्थ्य के लिए कितनी चिंतित है।

विधानसभा अध्यक्ष आदित्य तिवारी ने युवाओं, छात्रों एवं आम जनता से अपील की है कि वह अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें और घर पर ही रहें, सुरक्षित रहें, मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग प्रतिदिन करें, भीड़ भाड़ वाली जगहों में जाने से बचे और सामाजिक दूरी का पालन करें।

आदित्य तिवारी ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन का मुफ्त में लगाने का शानदार निर्णय लिए है जिसके लिए छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के प्रति धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित करता हूं।

श्री तिवारी नेे आगे कहा कि जो काम केंद्र सरकार को करना चाहिए था वह काम हमारी छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार कर रही है। यह जनहितकारी निर्णय कांग्रेस की ही सरकार ले सकती है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news