धमतरी

नि:शुल्क वैक्सीनेशन छत्तीसगढ़ सरकार की सराहनीय पहल-रुद्रप्रताप
30-Apr-2021 6:36 PM
नि:शुल्क वैक्सीनेशन छत्तीसगढ़ सरकार  की सराहनीय पहल-रुद्रप्रताप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 30 अपै्रल।
विधायक प्रतिनिधि सिहावा रुद्रप्रताप (बंटी) नाग ने 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के लोगों का छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नि:शुल्क वैक्सीनेशन (टीकाकरण) के कदम को एक सराहनीय पहल बताया। 

श्री नाग ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विधायक निधि से वैक्सीन की खरीदी को सही ठहराते हुए कहा कि आज पूरे भारत में कोरोना महामारी से आम जीवन अस्त व्यस्त है न जाने कितनों ने अपनों को इस महामारी में खो दिया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ कर अपनी कथनी एवं करनी से पूरे देश को अवगत करा दिया है, लेकिन इन सभी आपदाओं के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के जनता के प्रति जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए विधायक निधि मद का उपयोग कर 18 से 45 वर्ष के लोगों को नि:शुल्क वैक्सीन लगवाने की घोषणा की है जो कि स्वागत योग्य है।

सिहावा क्षेत्र की विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव द्वारा भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 2 करोड़ रुपये विधायक निधि से मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहर्ष देने की बात कही है। यह विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव का अपने क्षेत्र के जनता के प्रति जवाबदेही का सूचक है, जिन्होंने हर हाल में क्षेत्र की जनता को कोरोना मुक्त कराने का संकल्प लिया है। मैं इस फैसले के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी धु्रव का आभार व्यक्त करता हूं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news