धमतरी

एनएसयूआई का मोदी टीका दो अभियान
06-May-2021 5:30 PM
एनएसयूआई का मोदी टीका दो अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 6 मई।
छत्तीसगढ़ एनएसयूआई द्वारा 5 मई से प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर तीन दिवसीय अभियान प्रारंभ किया है। जिसका नाम ‘मोदी टीका दो’ रखा गया है।
कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण आज हजारों लोग अपनी तथा अपने करीबियों की जान गवां चुके है और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। छत्तीसगढ़ भी इस कोरोना महामारी से अछुता नहीं है। यहां भी संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि चिंता का सबब बनी हुई है। प्रदेश में कोरोना महामारी के नियंत्रण व रोकथाम के लिए कोरोना टीकाकरण की सख्त आवश्यकता है, लेकिन वैक्सीन की कमी से यह संभव नहीं हो पा रहा है, वैक्सीन की इसी कमी को देखते हुए 5 मई से छत्तीसगढ़ एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर तीन दिवसीय अभियान प्रारंभ किया है।

जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने कहा कि इस अभियान का नाम ‘मोदी टीका दो’ रखा गया है। कोरोना महामारी में आयोजित किए जा रहे इस अभियान के तहत एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने घर पर ही रहकर हाथों में तख्ती लेकर एक दिवसीय सत्याग्रह करेंगे। उन्होंने बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को सोशल मीडिया के माध्यम से वैक्सीन उपलब्ध कराने को लेकर मांग की जाएगी। इसमें एनएसयूआई के हजारों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भाग लेंगे। धमतरी जिले के सैकड़ों कार्यकर्ता ने भी हिस्सा लिए हैं।

जिला उपाध्यक्ष शुभम साहू ने कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ विरोध को आगे बढ़ाते हुए 7 मई को एनएसयूआई द्वारा भाजपा विधायक के घर के सामने जाकर पदाधिकारियों द्वारा उनसे इस कठिन समय पर राजनीति न करने के लिए निवेदन करते हुए उनसे केंद्र सरकार को सूचना कर राज्य को एक ही दाम पर वैक्सीन उपलब्ध कराने की अपील की जाएगी। 

इस आंदोलन में भाग लेने वाले जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, महापौर विजय देवांगन, मोहन लालवानी,शुभम साहू, ऋषभ यादव, विजेंद्र रामटेके, तोगु साहू, विनय गंगबेर, राहुल साहू, इंदर साहू, चितेन्द्र साहू, सन्दीप बरिहा, तेजप्रकाश साहू, ओमप्रकाश मानिकपुरी, गौरव दस, शकुंतला देवांगन, प्रभात साहू, ऋषि साहू, आदित्य तिवारी पूरन सोनी सहित  जिले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रह किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news